SSC JE 2024: सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई का आखिरी मौका, 900 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

SSC JE Vacancy 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है. इसमें कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने SSC JE 2024 के लिए अप्लाई नहीं किया है वे रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल से पहले आवेदन कर लें.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइये भर्ती से जुडी तमाम जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पदों का ब्योरा

जूनियर इंजीनियर भर्ती के तहत, सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 966 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. एग्जाम आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. एप्लिकेशन फॉर्म शुधार 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कर सकते हैं.

आयोग ने क्यों कहा लास्ट डेट पहले अप्लाई करने के लिए?

कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों को लास्ट डेट 18 अप्रैल से पहले आवेदन करने के लिए इसलिए कहा है कि क्योंकि आखिरी दिन सर्वर पर हेवी लोड होन की वजह से तकनीकी समस्याएं आने लगती हैं. इस कारण कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाते हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी.

आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्ग के महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं देने होंगे.

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद SSC JE लिंक पर .
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर – Direct Link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *