एक्स पॉलिसीज का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, कंपनी ने भारत में बंद किए 2 लाख से ज्यादा अकाउंट
बिज़नेस डेस्क: Elon Musk ने ट्विटर की मंथली कंप्लाइंस रिपोर्ट साझा की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्स यानि की ट्विटर पर 2.13 लाख अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। इसके पीछे का कारण अकाउंट्स को कंपनी की पॉलिसीज के उल्लंघन की वजह बताया गया है।
बताया जा रहा है कि 26 फरवरी से 25 मार्च 2024 के बीच में 2.13 लाख अकाउंट्स को बंद किया है। ये अकाउंट कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ होकर अश्लीलता फैलाने के साथ- साथ कुछ आतंकवादी गतिविधि में शामिल थे।
ये X अकाउंटस गैरकानूनी और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट में शामिल थे. इसके अलावा 1,235 X अकाउंट्स ऐसे पाए गए हैं, जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि एक्स पर चाइल्ड सेक्सुअल से जुड़ा कोई भी कंटेंट चाहे वह टेक्स्ट, इल्यूट्रेशन या फिर कंप्यूटर जनरेटेड फाइल हो को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर महीने अपनी कंप्लांस रिपोर्ट जारी करती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया जाता है। एक्स के अलावा अन्य अकाउंट्स द्वारा ऐसी रिपोर्ट जारी की जाती है।