हलाला को लेकर विजिटिंग कार्ड फिर से वायरल, मौलाना ने कहा- बदनाम करने की कोशिश

कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्खियों में है. इस पर लिखा है, ‘हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है’. कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. छोटी बजरिया बाबू पुरवा के रहने वाले हाजी लल्लू को खतना स्पेश्लिस्ट कहा जाता है. इलाके में वो बच्चों के खतना करने के लिए मशहूर हैं.

यूपी के कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्खियों में है. इस पर लिखा है, ‘हाजी लल्लू खतना स्पेश्लिस्ट, कानपुर के मशहूर खतना स्पेश्लिस्ट’. कार्ड पर एक मौलाना की तस्वीर, पता और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है. कार्ड में ये भी लिखा हुआ है, ‘हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है’. कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. साथ ही मौलाना ने इसको लेकर सफाई दी है.

छोटी बजरिया बाबू पुरवा के रहने वाले हाजी अब्दुल वहीद उर्फ हाजी लल्लू को खतना स्पेश्लिस्ट कहा जाता है. इलाके में वो बच्चों के खतना करने के लिए मशहूर हैं. मगर, जब हलाला करने से जुड़ा विजिटिंग कार्ड वायरल हुआ तो तरह-तरह के सवाल उठने लगे ।

इसके बाद हाजी अब्दुल वहीद ने सामने आकर एक लिखित शिकायत दिखाते हुए दावा किया कि पुलिस से शिकायत कर दी है. यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है. वो केवल खतना करते हैं. पूरे कानपुर में मशहूर हूं. किसी ने उनका कार्ड एडिट करके वायरल किया है, जो कि बदनाम करने के लिए किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *