पैसों से जेब भरने वाला शेयर! 3 साल में ही बना दिया करोड़पति
Multibagger Share: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो बंपर रिटर्न से निवेशकों की किस्मत ही बदल देते हैं. ऐसा ही एक शेयर है जिसने 3 साल में लोगों को करोड़पति बना दिया है. क्योंकि, इस अवधि में शेयर ने 4000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर शेयरधारकों को मालामाल कर दिया.
यह कंपनी टायर के कारोबार से जुड़ी है.
टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने केवल तीन वर्षों में 4,420 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं पिछले एक साल में ही इसके शेयरों में 279 फीसदी का उछाल आया है.
10 लाख रुपये की कीमत 4.50 करोड़
यदि किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस कंपनी में 10 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 4,420 प्रतिशत के रिटर्न हिसाब से निवेश की कीमत बढ़कर 4.42 करोड़ रुपये हो गई होती. ऐसे में 10 लाख रुपये की कीमत आज 4.52 करोड़ रुपये रही होती. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस शेयर का टेक्निकल सेटअप मजबूत बना हुआ है. यह शेयर अलग-अलग अहम टाइम फ्रेम के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है.
क्या है कंपनी का कारोबार
टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, 40 वर्ष से ज्यादा पुरानी भारत की अग्रणी एंड ऑफ लाइफ टायर मटेरियल रिसाइक्लर कंपनी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उसके पास 5 अत्याधुनिक रीसाइक्लिंग संयंत्र हैं.