IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए की बेईमानी? पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हैरान करने वाली घटना
क्या पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने बेईमानी की है. क्या उसने बेईमानी से 5 रन हासिल किए हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि जो दिखा है, उसके पीछे का सच कुछ ऐसा ही लग रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 18 अप्रैल को खेले मुकाबले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हार्दिक पंड्या की टीम को साफ तौर पर कुछ ऐसा करते देखा जा सकता है, जो IPL के मिजाज या रूल बुक से मैच नहीं करता है.
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने हालांकि मुंबई को वैसा करते देख विरोध भी किया. लेकिन हैरानी वाली बात और भी ये रही कि अंपायर ने उनके विरोध को नजरअंदाज कर दिया.
अब जो दिख रहा है, उसमें कितना सच है ये तो हम नहीं जानते. ना हम दावे के साथ कुछ कह सकते हैं. लेकिन, पहली नजर में उसके जरिए मुंबई इंडियंस टीम पर सवाल उठता ही दिखता है. मुंबई इंडियंस से जुड़ी ये घटना,जिससे उस पर बेईमानी करने जैसा आरोप लग रहा है, वो उसी की इनिंग के 15वें ओवर की रही. जो भी हुआ इस ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला.
डग आउट से आया रिव्यू लेने का फैसला
मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर की उस आखिरी गेंद पर जो हुआ, उसके मुताबिक अर्शदीप सिंह की गेंद पर वाइड के लिए रिव्यू लेने का इशारा सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम के डग आउट से मिलता है. मतलब वाइड की रिव्यू ली जाए या नहीं ये डग आउट में टीवी रिप्ले पर देखने के बाद साथी खिलाड़ी टिम डेविड, सूर्यकुमार को देते दिखते हैं.
अब ये तो नियम के खिलाफ है. क्योंकि रिव्यू के केस में जो भी फैसला करना होता है वो क्रीज पर खड़े खिलाड़ी को ही करना होता है. लेकिन, यहां मुंबई के डग आउट से इशारे मिल रहे हैं कि रिव्यू ले लिए जाएं. ऐसे में जब पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया. लेकिन, अंपायर भी जैसे कानों में रूई डालकर वहां खड़े. वो ऐसे बर्ताव कर रहे थे जैसे उन्होंने सैम करन के विरोध को ना देखा और ना ही सुना.
बेईमानी के चलते MI को मिले 5 रन?
आखिर में मुंबई रिव्यू लेती है. फील्ड अंपायर, थर्ड अंपायर से राय जानते हैं और पता चलता है कि गेंद वाइड है. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप को फिर से वो गेंद डालनी पड़ती है, जिस पर सूर्यकुमार यादव चौका लगा देते हैं. मतलब वाइड के एक रन मिलाकर मुंबई इंडियंस को पूरे 5 रन, डग आउट से आए रिव्यू लेने के उस फैसले के चलते मिल जाते हैं.
मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 20 ओवर में 192 रन बनाता है, जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की गाड़ी 9 रन पहले ही थम जाती है.