IPL 2024: ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने आते ही मचाया तहलका, हैट्रिक छक्का पड़ा तो सन्न रह गए यानसेन

आईपीएल 2024 की नीलामी में एक खिलाड़ी का अनसोल्ड होना सभी को चौंंका गया था। पिछले सीजन में 164 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। ऑक्शन के दौरान ही इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक जड़े। इसके बाद भी अनसोल्ड रहा। लेकिन फिर केकेआर ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया। यह खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट हैं।

आते ही छा गए फिल सॉल्ट

फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में दिखा दिया कि क्यों उनका अनसोल्ड रहना सभी के लिए चौंकाने वाला था। साल्ट को केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया। उन्होंने दूसरे ही ओवर में अपनी छाप छोड़ दी। हैदराबाद के प्रमुख तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को साल्ट ने एक ही ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। ये तीनों छक्के लगातार गेंदों पर मारे गए थे।

तीनों छक्के ऑफ साइड में

फिल साल्ट ने तीनों छक्के ऑफ साइड में ही मारे। हर गेंद को मार्को यानसेन ने ऑफ स्टंप्स के बाहर डाले। साल्ट ने सभी को लगभग एक ही तरीके से छक्का जड़ दिया। हालांकि उसी ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन ऑलआउट हो गए। इस गेंद पर यानसेन ने साल्ट को रूम नहीं दिया। सुनील नरेन रन लेने के लिए भाग निकले। शाहबाज नदीम ने डायरेक्ट हिट मारकर नरेन को रन आउट कर दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *