IREDA Share: इधर नतीजों का ऐलान… उधर रॉकेट बन गया सरकारी कंपनी का शेयर, 12% का जबर्दस्त उछाल

रकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का शेयर सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) खुलने के साथ ही रॉकेट बन गया. IREDA Share में 12 फीसदी का उछाल आया और ये 180 रुपये के आस-पास पहुंच गया.

कंपनी के शेयरों में ये जबर्दस्त तेजी इरेडा के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आई है. शेयरों में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 48000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

12% की तेजी के बाद यहां पहुंची शेयर की कीमत
सबसे पहले बात करते हैं IREDA Share में आई तेजी के बारे में, तो बता दें सोमवार को स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही कंपनी का शेयर हरे निशान पर खुला. IREDA Stock 177.40 रुपये के लेवल पर खुला और फिर जैसे-जैसे शेयर बाजार में कारोबार आगे बढ़ा इसमें तेजी आती गई. कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान ये 11.59 फीसदी चढ़कर 179.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, इसके चलते IREDA Market Cap भी बढ़कर 48,000 करोड़ से अधिक हो गया. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इरेडा का शेयर 160.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.

शानदार तिमाही नतीजों का दिखा असर
सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में ये तेजी कंपनी की ओर से चौथी तिमाही के नतीजे (IREDA Q4 Results) घोषित किए जाने के बाद देखने को मिली है, जो कि शानदार रहे हैं. 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 337.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो साल-दर-साल (YoY) आधार पर 33.03 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 253.62 करोड़ रुपये की इनकम दर्ज की थी. तिमाही नतीजों के मुताबिक, इरेडा को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नेट इटरेस्ट इनकम (NII) में 35.1 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 481.4 करोड़ रुपये हो गई.

बीते साल नवंबर में आया था IPO
गौरतलब है कि IREDA ने नवंबर 2023 में अपना IPO लॉन्च किया था और अपनी शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री के जरिए कुल 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस सरकारी कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस प्राप्त हुआ था. कंपनी ने अपने शेयर 32 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे और स्टॉक ने अब तक अपने इश्यू प्राइस से 460 फीसदी का रिटर्न दिया है. IREDA Share 49.99 पर लिस्ट हुआ था, इसके इश्यू प्राइस से 56 फीसदी अधिक था. इरेडा के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 214.80 रुपये और लो-लेवल 50 रुपये है.

एक साल में निवेशकों का पैसा डबल
IREDA सोलर एंड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है. कंपनी के शेयरों में तेजी लगातार जारी है. इस तेजी के कई कारण हैं और इनमें से एक बीते 5 दिसंबर 2023 को रीटेल डिविजन लॉन्च करना भी है, इसकी लॉन्चिंग के अगले ही दिन यानी 6 दिसंबर 2023 से इसमें रॉकेट सी तेजी दर्ज की गई थी औऱ लगातार अपर सर्किट लगा था. ये PSU एक मिनिरत्न कंपनी है और इसने सालभर में अपने निवेशकों को 188 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों के पैसे को दोगुने से ज्यादा कर दिया है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *