Bgauss d15 : Ola को भी टक्कर देने आ गया है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
बीगॉस डी15 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स – D15i और D15 Pro में लॉन्च किया है. दोनों ही स्कूटर्स में 3.2 किलोवाट क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर इको मोड में 115 किलोमीटर तक की रेंज देता है. वहीं, स्पोर्ट्स मोड में रेंज थोड़ी कम हो जाती है लेकिन स्कूटर की पिक-अप बढ़ जाती है। स्कूटर महज 7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
डिजाइन और फीचर्स
बीगॉस डी15 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट स्पेस जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
सुरक्षा के लिहाज से भी इस स्कूटर को काफी अच्छा माना जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें CBS (कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम), एंटी-थेफ्ट अलार्म और जियो-फेंसिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं।
वेरिएंट्स और कीमत
बीगॉस डी15 के दो वेरिएंट्स हैं – D15i और D15 Pro। दोनों की शुरुआती दिल्ली ex-showroom कीमत क्रमशः ₹99,999 और ₹1,14,999 है।
ख़रीददारी का फैसला
बीगॉस डी15 उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जो एक लंबी रेंज वाला, दमदार और सुरक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं। इसकी कीमत अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बराबर है। हालांकि, टेस्ट राइड लेकर इस स्कूटर के परफॉर्मेंस को खुद भी परख लेना ज़रूरी है।