भारत में पॉपुलर हैं ये Hybrid Cars, खरीदने के लिए लगती है लाइन

Hybrid Cars in India: भारतीय वाहन बाजार में इन दिनों हाइब्रिड कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण इस तरह की कार में ज्यादा माइलेज के साथ ही एक इलेक्ट्रिक कार का मजा मिलना है। अपनी आज की इस रिपोर्ट में हम आपको देश के बाजार में मौजूद कुछ पॉपुलर कारों के बारे में बताएंगे।

Toyota HyRyder

Toyota HyRyder को कंपनी ने दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है। जो 103PS का अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें मिलने वाला दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम है। जिसकी क्षमता 116PS की कंबाइंड पॉवर प्रोड्यूस करने की है।

इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसमें आपको फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन भी मिलता है। वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वेरिएंट में कंपनी सिर्फ फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम में ई-सीवीटी ही ऑफर करती है। यह 10.86 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में मिल रही है।

Honda City Hybrid

Honda City Hybrid कंपनी की आकर्षक लुक वाली सेडान है। जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें आपको पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है। जिसकी कंबाइंड क्षमता 126Ps का अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।

कंपनी की इस आधुनिक तकनीक पर आधारित कार में आपको ARAI द्वारा सर्टिफाइड 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। यह आपको 18.89 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Invicto

Maruti Suzuki Invicto टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड एमपीवी है। इसमें 2.0 लीटर का हाइब्रिड इंजन लगा हुआ है। जिसकी कंबाइंड क्षमता 186PS और 206Nm का आऊटपुट देने की है। कंपनी की ये कार 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है। इसमें कंपनी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है। इसे आप 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *