KBC में पांच करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार का बिहार में एक और कमाल!
12 साल पहले बिहार के सुशील कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतकर सनसनी मचा दी थी. बाद में ऐसी भी ख़बरें आईं कि उन्होंने अपने सारे पैसे गलत इन्वेस्टमेंट में उड़ा दिए. अब सुशील कुमार फिर से चर्चा में हैं.
कौन बनेगा करोड़पति’ में 12 साल पहले सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए जीते थे. अब वो बिहार के बच्चों को स्कूल में मनोविज्ञान (Psychology) पढ़ाएंगे. सुशील का सिलेक्शन बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC में हुआ है. उनकी 119वीं रैंक आई है. वो 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाएंगे.