मैं करोड़पति हूं, स्ट्रॉन्ग हूं… डबल M.A. PhD कर सड़क पर चाय बेच रही महिला, मजबूरी नहीं ये है सेवा का जज़्बा

तकदीर और परिस्थितियां इंसान से कुछ भी करवा सकती हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तकदीर को खुद बुलंद करना जानते हैं और किसी भी हालत के आगे हिम्मत नहीं हारते. हम आज आपको जिस महिला से मिलवाने जा रहे हैं वो भी ऐसी ही हिम्मत की मिसाल हैं. ये महिला सोशल मीडिया पर अपने जोश और जज्बे की वजह से तेजी से वायरल हो रही है. खुद चाय बनाकर बेचती हैं लेकिन दूसरों को उनके पैरों पर खड़ा करने का जज्बा भी साथ है. चलिए जानते हैं एक डबल एमए पीएचडी महिला कहां और क्यों चाय बेचती है और किस तरह दूसरों का सहारा भी बन रही हैं.

फुटपाथ पर बेचती हैं चाय

चाय का ठेला लगाने के साथ ही ये महिला परोपकार में भी पीछे नहीं है. कोई भी उनकी दुकान पर आता है तो मुफ्त पानी पी सकता है और मुंह हाथ धो सकता है. अस्पताल में आने वाले परेशान लोगों की ये महिला मुफ्त सेवा करती है. साथ ही ये दावा भी करती हैं कि जो भी लड़की इनके पास काम करने को तैयार होगी उसे तीन सौ रु. हर दिन की पगार भी देगी. पूछने पर कोई बेबसी भी नहीं जतातीं. बस इतना कहती हैं मैं करोड़पति हूं क्योंकि मैं स्ट्रॉन्ग हूं. सोशल मीडिया यूजर्स महिला के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *