Video: लड़की ने पूछा ऐसा सवाल, शादाब खान की हुई गजब बेइज्जती, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने फेरा मुंह
पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से विवादों और कई तरह की नौटंकियों का जरिया रहा है. अक्सर यहां खिलाड़ियों के बीच विवाद होते हैं, खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड के बीच बवाल होते हैं, बोर्ड में अपना अलग सर्कस चलता रहता है. इतना कुछ होने के बाद फैंस भी पीछे नहीं रहते, जो अपनी टीम को लेकर काफी जुनूनी होते हैं लेकिन कई बार खिलाड़ियों को कुछ अजीबोगरीब बातें भी बोल देते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को भी ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ा, जहां एक लड़की ने सबके सामने उनको बेइज्जत कर दिया.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के अभी तक 3 मैच हो चुके हैं, जिसमें से 2 तो बारिश से पूरी तरह धुल गए, जबकि एक मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का तीसरा मैच कार्डिफ में होना था लेकिन बारिश ने इसे शुरू होने तक नहीं दिया और मुकाबला रद्द हो गया.
फैन की शादाब की बेइज्जती
बस यहीं कुछ ऐसा हुआ, जिसने शादाब की बोलती बंद कर दी. कार्डिफ में मुकाबला तो नहीं हो सका, ऐसे में वहां मौजूद पाकिस्तानी फैंस को अपनी टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ और फोटो लेने का मौका मिला. शादाब खान भी ऐसे ही कुछ फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. वहीं एक लड़की भी मौजूद थी, जिसने तपाक से ऐसी बात बोली कि शादाब शर्मिंदा हो गए.
शादाब के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बाद इस महिला फैन ने बोल दिया कि वो इतने छक्के क्यों खा रहे हैं? इस फैन का ये सवाल शादाब की फॉर्म को लेकर था, जो पिछले कुछ वक्त से बेहद खराब रही है. इसके कारण ही उनके सेलेक्शन तक पर सवाल उठ रहे थे. इस फैन ने फिर शादाब को कहा कि उन्हें जल्दी फॉर्म में आने की जरूरत है क्योंकि उन्हें टीम के लिए काफी विकेट लेने होंगे.
ap chakay kyun kha rahe hain form mein wapis ayein wicktein leni hain ap ne so real pic.twitter.com/5DmS5kfXx3
— noor (@pctobssessed) May 28, 2024
अच्छा नहीं रहा है प्रदर्शन
कुछ महीने पहले तक पाकिस्तानी टीम के उप-कप्तान रहे शादाब खान के प्रदर्शन पर हाल के वक्त में सवाल उठे हैं. बल्कि पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी उनकी बॉलिंग बेहद खराब रही थी, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग होती रही. हाल ही में भी उनका प्रदर्शन पाकिस्तानी टीम के लिए टेंशन की वजह बना है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शादाब ने 54 रन खर्च कर दिए थे और विकेट भी नहीं मिला था, जिसके कारण उन्हें अगले दोनों मैचों से बाहर कर दिया गया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हुए एकमात्र मैच में भी बिना विकेट लिए 55 रन खर्चे थे.