वीडियो स्कैंडल में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना का होगा मेडिकल टेस्ट, फोन से लेकर पैसे हुए जब्त

कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आखिरकार आज सुबह बेंगलुरु पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रज्वल को जर्मनी से आने के बाद एसआईटी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय ले जाया गया.
अब जानकारी आई है कि प्रज्वल रेवन्ना का गिरफ्तारी के बाद मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों ने प्रज्वल के पास मौजूद सभी पैसे और कपड़े के बैग भी दर्ज कर लिए हैं. दो बजे तक एसआईटी दफ्तर में सोने की इजाजत दी गई. एसआईटी ने अब तक प्रज्वल रेवन्ना से पूछताछ नहीं की है. आज से एसआईटी प्रारंभिक जांच करेगी. उसके बाद मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
कर्नाटक के गृह मंत्री ने क्या कहा
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रज्वल रेवन्ना कल रात 12.50 बजे जर्मनी से आए थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, अधिकारी वही करेंगे जो कानूनी तौर पर करना होगा. मैं कल शिमोगा से आया हूं. मैंने अधिकारियों से बात नहीं की है. फिर भी उन्हें कानून के मुताबिक जो करना है वो करें. हमने पहले भी कहा है कि पीड़ितों को एसआईटी के सामने आकर अपनी समस्या बतानी चाहिए.
मेडिकल टेस्ट क्यों अहम है
दुष्कर्म मामले में प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. जांच करने पर, शरीर का वजन, रंग, बीपी, शुगर, हृदय गति (ईसीजी) रक्त परीक्षण, यूरीन टेस्ट किया जाएगा. परीक्षण करने का मकसद यही है कि क्या आरोपी व्यक्ति यौन गतिविधियों में शामिल होने में सक्षम है. पूर्व में उन्हें किसी बीमारी की दवा लगातार मिल रही है या नहीं, इसकी जानकारी मिलती रहती है. फिर दो से तीन सरकारी डॉक्टरों की देखरेख में पूरी मेडिकल जांच की जाती है. इस मामले में मेडिकल जांच अहम भूमिका निभाती है.
कोर्ट में भी होगी पेशी
वहीं गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के अंदर एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी. इससे पहले कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को कहा था कि प्रज्वल रेवन्ना अगर देश नहीं लौटते हैं, तो उनके पासपोर्ट को रद्द करने जैसी कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर वादा किया था कि वह 31 मई यानि आज उनके खिलाफ मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *