इस साल इन 5 स्कूटर का रहा बोलबाला, एक्टिवा बना नंबर-1; इलेक्ट्रिक मॉडल ने सभी को चौंकाया
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए 2023 बेहद खास रहा। बात सस्ती इलेक्ट्रिक कार की रही हो, या फिर सस्ते टू-व्हीलर की, इस साल बाजरा में कई मॉडल लॉन्च हुए। टू-व्हीलर मार्केट में कुछ ऐसे मॉडल भी लॉन्च हुए जिन्होंने मार्केट को डोमिनेट किया। सालभर इन्ही की चर्चा रही। इसमें होंडा, हीरो, एथर, ओला और बजाज का एक-एक मॉडल शामिल रहा। खास बात ये है कि इसमें ICE के साथ इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल रहे। तो चलिए हम इन्हीं मॉडल के बारे में डिटेल से जानते हैं।
1. Honda Activa 6G Smart Key
होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। सेल्स के मामले में कोई इसके आसपास भी नहीं है। इस साल कंपनी ने इसका 6G स्मार्ट की (Smart Key) मॉडल लॉन्च किया। इस न्यू जनरेशन एक्टिवा H-Smart के साथ एक स्मार्ट-चाबी मिलती है। इस चाबी की मदद से कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। जैसे आप स्कूटर से जैसे ही 2 मीटर की दूरी पर जाएंगे ये अपने आप लॉक हो जाएगा। जैसे ही इस पास आएंगे ये अनलॉक हो जाएगा। पेट्रोल डवालने के लिए आपको इसका फ्यूल लिड खोलने के लिए चाबी लगाने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि स्मार्ट-चाबी की मदद से ही इसे ओपन कर पाएंगे। यदि पार्किंग में कई स्कूटर के बीच इसे ढूंढने में मुश्किल हो रही है तब भी स्मार्ट-चाबी की मदद से इसे लोकेट कर पाएंगे। इसमें एंटी-थेफ्ट फंक्शन होने से सेफ्टी बढ़ जाती है।
इस न्यू जनरेशन स्कूटर में स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें अलॉय व्हील्स को नए डिजाइन के साथ लाया गया है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, डिजाइन के लिहाज से इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं। होंडा ने एक्टिवा H-Smart के इंजन में कोई चेंजेस नहीं किया है। यानी इसमें वही पुराना इंजन मिलेगा जो पहले से एक्टिवा में मिल रहा है। बता दें कि एक्टिवा में BS6 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 76,234 रुपए से शुरू है।
2. Hero Xoom
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल अपना Xoom स्कूटर लॉन्च किया। ये कंपनी का सबसे नया स्पोर्टी स्कूटर है। यह 110cc सेगमेंट में ब्रांड की तीसरी पेशकश भी है। यह स्कूटर के कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट कॉर्नरिंग लैंप देखने को मिलता है। यह Xoom को दुनिया का पहला और एकमात्र 110cc स्कूटर बनाता है, जिसमें कॉर्नरिंग लैंप मिलते हैं, जो आमतौर पर प्रीमियम मोटरसाइकिलों पर ही देखने को मिलता है। हीरो Xoom 110 में H-शेप के LED DRLs दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको एक प्रोजेक्टर लेंस LED हेडलैंप के साथ स्पोर्टी स्टाइल देखने को मिलती है।
इसमें कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल कंसोल, एक i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, एक USB चार्जर और बूट लाइट के साथ सीट के नीचे बूट स्टोरेज देखने को मिलता है। यह मॉडल 12 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील और कॉम्बी-ब्रेकिंग के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है। आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के जरिए कॉल और एसएमएस अलर्ट देख सकते हैं। इसमें आपको लो-फ्यूल इंडिकेटर, थेफ्ट अलर्ट, ट्रैक-माई-व्हीकल, टेलीमेट्री डेटा जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसमें अपडेटेड स्कूटर को 109cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है।
3. Ather 450X and 450S
बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी ने इस साल अपने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। इनमें एक 450S और दो 450X के मॉडल हैं। 450X के दो बैटरी पैक और फीचर्स के लॉन्च किया। नया 450S वैरिएंट दो बैटरी ऑप्शन 2.9kWh और 3.7kWh के साथ पेश किया गया है। 2.9kWh बैटरी पैक 111Km और 3.7kWh बैटरी पैक 150Km की रेंज देता है। दोनों बैटरी पैक 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। 450S नए 7.0-इंच डीपव्यू डिस्प्ले से लैस है।
एथर 450X (2.9kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9kWh बैटरी पैक और 5.4kW मोटर के साथ आता है। ये सिंगल चार्ज करने पर 115 Km की रेंज का वादा करता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा तक है। इसके बैटरी पैक को 8 घंटे 36 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस वैरिएंट में डीपव्यू डिस्प्ले के बजाय 7.0-इंच टचस्क्रीन है। वहीं एथर 450X (3.7kWh) बड़े बैटरी पैक और 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। सिंगल चार्ज पर ये 150 Km की रेंज का दावा करता है। इस वैरिएंट को पांच घंटे और 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 450S और 450X (2.9kWh) के 90 किमी प्रति घंटा के समान है। यह 7.0-इंच टचस्क्रीन यूनिट से भी लैस है।
4. Bajaj Chetak Urbane
बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वैरिएंट अर्बन लॉन्च किया। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए है। वहीं, ‘टेकपैक’ के लिए ग्राहकों को 1.21 लाख रुपए खर्च करने होंगे। ‘टेकपैक’ वैरिएंट में कई शानदार फीचर्स के साथ दरदार परफॉर्मेंस भी मिलेगा।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC-सर्टिफाइट रेंज को लेकर 113Km का दावा किया है। इससे पहले अर्बन वैरिएंट की रेंज 108Km थी। यानी अब इसमें 5Km की रेंज ज्यादा मिलेगी। हालांकि, मौजूदा चेतक की वास्तविक रेंज 108Km है। बजाज वेबसाइट के मुताबिक, नए चेतक अर्बन में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2.9kWh बैटरी पैक मिलेगा।
चेतक अर्बन प्रीमियम वैरिएंट के समान कलर LCD डिस्प्ले मिलता है। स्टैंडर्ड तौर पर अर्बन की टॉप स्पीड 63kph की है। इसमें सिर्फ सिंगल राइडिंग मोड ईको मिलता है। ‘टेकपैक’ वैरिएंट की टॉप स्पीड 73kph तक बढ़ जाती है। वहीं, इसमें ईको के साथ स्पोर्ट राइडिंग मोड भी मिलता है। कुछ ऐसे एरिया भी हैं जहां नया अर्बन मौजूदा चेतक प्रीमियम से पीछे है। स्टैंडर चार्जर की चार्जिंग दर 800W से घटकर 650W हो गई है, जिसके चलते इसका चार्जिंग टाइम 3.50 घंटे से बढ़कर 4.50 घंटे हो गया है। अर्बन वैरिएंट दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक के साथ आता है।
5. Ola S1X
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल भी S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। S1X रेंज में तीन अलग-अलग वैरिएंट 2kWh, स्टैंडर्ड और प्लस शामिल हैं। ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन में S1X रेंज सबसे किफायती बताई जा रही है। यह S1 और S1 एयर को भी कम करता है। S1X बेस ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए, वहीं मिड की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपए और प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपए है। सभी मॉडल बैटरी कैपेसिटी, टॉप स्पीड, फीचर्स और चार्जिंग समय अलग-अलग है।