Mahindra XUV700 का MX ऑटोमेटिक वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

ARAI की जारी टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट के अनुसार, महिंद्रा XUV700 पेट्रोल को इसके एंट्री-लेवल MX वेरिएंट का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस वर्जन मिलेगा. फिलहाल, एमएक्स ट्रिम केवल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वर्तमान में केवल XUV700 के AX3, AX5 और AX7 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है.

इस 5 सीटर एसयूवी के इस ट्रिम आने वाले हफ्तों में आने की उम्मीद है.

कितनी होगी कीमत

यह देखते हुए कि XUV700 के पेट्रोल-एटी मॉडल की कीमत उनके मैनुअल वेरिएंट्स की तुलना में लगभग 1.8 लाख रुपये ज्यादा है, एमएक्स एटी ट्रिम की कीमत लगभग 15.80 लाख रुपये होने की उम्मीद है. XUV700 MX पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत फिलहाल 13.99 लाख रुपये है. XUV700 पेट्रोल-ऑटोमेटिक खरीदने वाले लोग इसे लगभग 2.4 लाख रुपये कम खर्च करके खरीद सकते हैं, क्योंकि पेट्रोल-AT AX3 ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 18.19 लाख रुपये है.

कैसे हैं फीचर्स?

इस बेस-स्पेक XUV700 में एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, पावर विंडो, पावर्ड विंग मिरर, फॉलो मी होम हेडलाइट्स, और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. हाई वेरिएंट्स से इसे अलग करने के लिए इसमें 17-इंच स्टील रिम्स के साथ 235/65 आर17 टायर मिलते हैं. हालांकि, इसमें AX3 ट्रिम के साथ उपलब्ध किट की कमी है, जैसे कि 8.0-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, दो अतिरिक्त स्पीकर, एलईडी डीआरएल, एक रियर सीट आर्मरेस्ट और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *