IND vs PAK: न्यूयॉर्क में टीम इंडिया को 3 खिलाड़ियों का खौफ दिखा रहे हैं बाबर आजम!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के फैंस बड़ी तादाद में स्टेडियम में पहुंचने वाले हैं और इससे खिलाड़ियों पर दबाव और ज्यादा होगा. वैसे इस मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. बाबर ने कहा कि न्यूयॉर्क की पिच पर बैटिंग काफी मुश्किल है लेकिन उनके तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसी कंडिशंस में खेले हुए हैं.
बाबर की टीम इंडिया को चेतावनी
बाबर आजम ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा कि न्यूयॉर्क में उनके तीन खिलाड़ियों का अनुभव काफी काम आएगा. उन्होंने कहा, ‘न्यूयॉर्क में जितने भी मैच देखे हैं, यहां छक्के-चौके तो लगे ही नहीं हैं. टीमें 100 रन या उसके अंदर आउट हो रही हैं. कंडिशंस के बारे में तो कोई ज्यादा नहीं जानता है लेकिन हम यहां देखकर ही बताएंगे. हमारे लिए सही बात ये है कि हमारे कुछ खिलाड़ी यहां खेले हुए हैं. उन्हें कंडिशंस का थोड़ा आइडिया है. इमाद वसीम, हारिस रऊफ और शादाब खान यहां खेले हैं. उनके अनुभव से हमें काफी मदद मिलेगी. अपनी योजना और अच्छे माइंडसेट के साथ मैदान में उतरेंगे, उम्मीद है कि प्रदर्शन अच्छा होगा.’

Babar Azam said “No one knows about the conditions here in USA. We have not seen sixes and fours getting hit, teams are being dismissed for under 100 runs too” #T20WorldCup #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/c0ExUnmRuR
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 5, 2024

डैलस में अमेरिका से टक्कर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला डैलेस में 6 जून को होगा. अमेरिका ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-1 से टी20 सीरीज में हराया और उसके बाद ये टीम टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच भी जीत चुकी है. अमेरिकी टीम अपने घर पर खेल रही है, उसके खिलाड़ियों की फॉर्म भी कमाल है, ऐसे में पाकिस्तानी टीम के लिए इस टीम को हल्के में लेना बड़ी भूल होगी. अब देखना ये है कि बाबर एंड कंपनी पहले मैच में क्या करती है?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *