Jeep Meridian X स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, शानदार अपडेट्स के साथ इतनी है कीमत
जीप मेरेडियन एक्स स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. साथ ही रेगुलर मॉडल के मुकाबले कार में ज्यादा फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नई मेरेडियन में ग्रे रूफ और ग्रे शेड के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस कार को 7 कलर ऑप्शन्स- गैलेक्सी ब्लू, पर्ल वाईट, ब्रिलिएंट ब्लैक, टेक्नो मेटलिक ग्रीन, वेलवेट रेड, मैग्नेसियो ग्रे और सिल्वर मून में खरीदा जा सकता है.
इस कार के इंटीरियर में एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्योरीफायर, सनशेड्स, साइड मोल्डिंग, पुडल लैम्प्स, रियर सीट पर ऑप्शनल एंटरटेनमेंट पैकेज, प्रीमियम कारपेट मैट्स और डैशकैम दिया गया है.
Jeep Meridian X का डिजाइन
जीप मेरेडियन एसयूवी में थोड़े-बहुत डिजाइन अपडेट किए गए हैं. इसमें नए स्टाइल का फ्रंट गिल और बंपर, सिल्वर टच के साथ नए डिजाइन के फॉग लैंप, सेंट्रल एयर इंटेक में नया ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) रडार मॉडल दिया गया है. इसके अलावा कार में छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Jeep Meridian X का इंजन
नई जीप मेरेडियन एक्स में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
Jeep Meridian X स्पेशल एडिशन की कीमत
बता दें नई जीप मेरेडियन की कीमत 34.27 लाख रुपये है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से है. नया मॉडल मेरेडियन केरेगुलर एंट्री लेवल वेरिएंट से 50 हजार रुपये महंगा है.
आने वाली है नई जीप कंपास
बता दें कंपनी जीप कंपास एसयूवी में भी कुछ अपडेट लाने वाली है. इसके नए मॉडल को साल 2026 तक में लॉन्च किया जा सकता है. जीप कंपास का इलेक्ट्रिक मॉडल भी आने वाला है, इसे J4U कोडनेम दिया गया है. इसे STLA M प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. ये आर्किटेक्चर कई पावरट्रेन ऑप्शन्स को सपोर्ट करता है.
उम्मीद है इलेक्ट्रिक जीप कंपास 98kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम दोनों का सपोर्ट मिल सकता है. STLA M प्लेटफॉर्म स्टैंडर्ड पैक के साथ एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. वहीं परफॉर्मेंस पैक के साथ ये सिंगल चार्ज के बाद 700 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.