बाबर की हारी हुई टीम के जख्मों पर संन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने छिड़का नमक, फैंस बोले चलो कोई तो जीता
पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के निशाने पर है. इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने फैंस को खुश होने के लिए एक बड़ी वजह दे दी है. अरअसल, इंग्लैंड में फिलहाल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 खेली जा रही है. इस लीग में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ एक धमाकेदार जीत हासिल की है. बता दें, इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं.
संन्यास ले चुके पाकिस्तानी खिलाड़ियों का धमाल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का दूसरा मैच पाकिस्तान चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी. वहीं, लीग के पहले मैच में इंडिया चैंपियंस की टीम ने जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों के बीच ये मैच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला गया. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए. पाकिस्तान चैंपियंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल करके मैच जीत लिया.
बाबर की टीम आई निशाने पर
पाकिस्तान चैंपियंस की इस धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अपनी नेशनल क्रिकेट टीम को ट्रोल कर रहे है. एक फैन ने इस मैच का स्कोरकार्ड शेयर करते हुए लिखा कि कम से कम एक पाकिस्तान टीम जीत रही है. वहीं, एक फैन ने लिखा कि यूनुस और मिस्बाह अभी भी मौजूदा पाकिस्तान टीम के मध्यक्रम के खिलाड़ी चाचा (इफ्तिखार अहमद) शादाब और आजम से बेहतर हैं.
At least one Pakistan team is winning
Pakistan Champions beat Australia Champions by 5 wickets in the World Championship of Legends 2024.
Younis Khan 63 off 41 balls, Misbah-ul-Haq 46* off 30 balls and Shahid Afridi with 2 wickets and 11* off 5 balls#Cricket pic.twitter.com/0x1tDDebTs
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) July 3, 2024
यूनिस खान ने खेली मैच विनिंग पारी
पाकिस्तान चैंपियंस के लिए इस मैच में यूनिस खान ने एक मैच विनिंग पारी खेली. यूनिस खान ने 41 गेंद में 63 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दूसरी ओर मिस्बाह उल हक 30 गेंद में 46 रन की नाबाद खेली. शाहिद अफरीदी 5 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक ने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.