IND vs ENG: सरफराज खान या रजत पाटीदार? किसे मिलेगा दूसरे टेस्ट में मौका, बैटिंग कोच ने बता दिया

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना ‘मुश्किल’ विकल्प होगा। भारतीय टीम शुक्रवार से होने वाले इस मैच को जीत कर पांच मैचों की सीरीज में वापसी करना चाहेगी। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच मिली हार के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने से भारत की मुश्किलें बढ़ गई है।

अनुभवी विराट कोहली पहले ही सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध है। इन परिस्थितियों में चयनकर्ताओं को सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रजत पाटीदार पहले से ही टीम का हिस्सा है। सरफराज, सौरभ और पाटीदार ने राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है।

राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह एक कठिन विकल्प होगा। वे टीम को मजबूती प्रदान करने वाले खिलाड़ी है। वे शानदार खिलाड़ी हैं। हमने देखा है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस तरह के विकेटों पर वे वास्तव में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमें उनमें से सिर्फ एक को चुनना होगा, तो निश्चित रूप से यह कठिन होगा। यह निर्णय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही प्लेइंग इलेवन तय की जाएगी। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘इसके (पिच) बारे में कुछ भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा। यहां स्पिनरों को टर्न मिलेगा। हो सकता है कि मैच के पहले दिन ज्यादा टर्न नहीं मिले लेकिन इससे निश्चित तौर पर टर्न मिलेगा।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *