Google Search History: इस डेंजरस सेटिंग को तुरंत कर दें बंद, वरना सामने आ जाएगी सर्च हिस्ट्री
गूगल पर लोग बहुत कुछ सर्च करते हैं, सर्च करने के बाद हिस्ट्री को डिलीट कर यही सोचते हैं कि Google पर जो भी सर्च किया है उस बात का पता अब किसी को भी नहीं चलेगा. बेशक आपने हिस्ट्री को डिलीट कर दिया है लेकिन इसका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. चौंक गए न, लेकिन ये सच है. ब्राउजर से हिस्ट्री को डिलीट करने से कुछ नहीं होगा जनाब, आपको सर्च हिस्ट्री परमानेंट डिलीट करनी होगी, नहीं तो यही डेटा आपके लिए किसी दिन बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है.
मुसीबत से बचने का बस एक ही उपाय है कि आप Google Search की मदद से खोजी गई अपनी हिस्ट्री को परमानेंट डिलीट कर दें. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपनी सर्च हिस्ट्री को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Google Search History Delete: ऐसे करें परमानेंट डिलीट
सबसे पहले अपने फोन को उठाएं और फिर अपने फोन की सेटिंग्स को खोल लीजिए. इसके बाद आपको सेटिंग्स में Google लिखा दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Manage Your Google Account लिखा नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
गूगल सर्च हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट
इसके बाद आपको डेटा एंड प्राइवेसी सेक्शन दिखेगा, इस सेक्शन में आप लोगों को वेब एंड ऐप एक्टिविटी ऑप्शन मिलेगा. साथ ही आपको माय एक्टिविटी ऑप्शन भी दिखेगा, माय एक्टिविटी ऑप्शन पर क्लिक कर आपको वो सभी जानकारी दिखेगी जो आपने गूगल सर्च की मदद से सर्च की है.
गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका
आपको डिलीट करने के लिए Filter By Date का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आप पिछले घंटे, पिछले दिन, ऑल टाइम और कस्टम रेंज का ऑप्शन मिलता है. अगर आप अब तक की पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो ऑल-टाइम ऑप्शन पर क्लिक कर डिलीट बटन को दबाएं. इससे आप सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.