धूम मचाने आया 32MP सेल्फी कैमरे वाला Motorola का नया फोन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी जबर्दस्त

मोटोरोला की एज 50 सीरीज का नया फोन- Motorola Edge 50 Fusion लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन दो प्रोसेसर ऑप्शन- स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 और स्नैपड्रैगन जेन 1 चिपसेट के साथ आता है।

फोन में ऑफर किया जाने वाला प्रोसेसर मार्केट पर निर्भर करेगा। मोटोरोला के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का रियर कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त है। यह लेटेस्ट फोन पैंटोन वैलिडेटेड डिस्प्ले और कैमरा से लैस है। साथ ही कंपनी इस फोन में एआई जेनरेटेड वॉलपेपर और खास स्मार्ट कनेक्ट फीचर भी दे रही है।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के फीचर और स्पेसिफिकेशन
यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में कंपनी इस फोन को 6.7 इंच के P-OLED डिस्प्ले के साथ ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इन मार्केट्स में फोन की एंट्री स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर के साथ हुई है। वहीं, लैटिन अमेरिका में कंपनी इस फोन को स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ ऑफर कर रही है। यहां के यूजर्स को फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का P-OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन सभी मार्केट के लिए एक जैसे हैं।

कंपनी का यह नया फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-700C सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दिया गया है। यह कैमरा मैक्रो लेंस का भी काम करता है। फोन के मेन कैमरा की खासियत है कि यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UX दिया गया है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। मोटोरोला ने इस फोन को फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू में लॉन्च किया है। फोन की कीमत यूरोप में 349 यूरो (करीब 31 हजार रुपये) है। भारत में भी इस फोन की जल्द एंट्री होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *