YRF Spy Universe में मचेगा तहलका, अनिल कपूर को सलाम ठोकेंगे सलमान और शाहरुख खान
YRF Spy Universe अब धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है. फिलहाल इसकी दो फिल्में शूट हो रही हैं. Alpha की शूटिंग 5 जुलाई से शुरू हुई थी. आलिया भट्ट की इसके सेट से तस्वीर भी वायरल हुई. ऋतिक भी इस वक्त ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
इस यूनिवर्स की फिल्मों को लेकर हर रोज कोई न कोई अपडेट आता है. 11 जुलाई भी वैसे ही एक अपडेट का दिन है. पहले खबर थी कि अनिल कपूर Alpha में आलिया के पिता का रोल निभाएंगे. पर अब खबर है कि उनके साथ YRF ने एक मल्टी फिल्म डील साइन की है. आइए इस बात को विस्तार देते हैं.
सबके बॉस अनिल झकास
पिंकविला ने एक खबर छापी है. इसके मुताबिक YRF Spy Universe की फिल्मों में अनिल कपूर रिसर्च एंड ऑपरेशन विंग यानी रॉ के हेड की भूमिका में होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि जब अनिल कपूर को ये ऑफर दिया गया, तो उन्होंने बिना किसी न-नुकुर के डील साइन कर ली. वो भविष्य में स्पाई यूनिवर्स की सबसे पहले आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ में दिखेंगे. यहीं से उनकी इस यूनिवर्स में एंट्री कराई जाएगी.
इसके बाद वो आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ में दिखाई देंगे. ये बड़े लेवल पर भारत की पहली फीमेल स्पाई फिल्म है. इस पिक्चर के बाद अनिल कपूर शाहरुख और दीपिका की फिल्म ‘पठान 2’ में दिखाई देंगे. इन सभी फिल्मों में वो सभी स्पाई एजेंट्स के बॉस बनेंगे. अब अनिल कपूर RAW के चीफ बनेंगे, तो जाहिर है शाहरुख, सलमान, ऋतिक, आलिया सब उन्हीं को रिपोर्ट करेंगे.
कब आएगी कौन-सी फिल्म?
YRF यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों के लाइन-अप में सबसे पहला नंबर ‘वॉर 2’ का है. इसकी रिलीज डेट 15 अगस्त 2025 रखी गई है. इसके बाद आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ का नंबर आएगा. इसके बाद ‘पठान 2’ के आने की बात कही जा रही है. फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है. इसके 2025 में फ्लोर पर जाने की संभावना है. अगर ये फिल्में बढ़िया निकलती हैं, तब जाकर सलमान और शाहरुख वाली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बनाई जाएगी.