आईफोन में स्क्रीनशॉट का ये सीक्रेट नहीं जानते होंगे आप, कई काम हो जाएंगे आसान

भारत में आईफोन यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं, बीते साल देश में एपल ने 1 करोड़ से ज्यादा आईफोन बेचे हैं. आईफोन की सेल बढ़ने के पीछे कई कारण है, जिसमें स्टेट्स सिंबल तो है ही साथ में आईफोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो बाकी दूसरे किसी फोन में नहीं मिलते.
आज हम आपको आईफोन के स्क्रीनशॉट फीचर के एक सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा. इसके साथ ही बताएंगे कि आईफोन में आप कैसे आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
कैसे लें सकते हैं आईफोन से स्क्रीनशॉट
अगर आपके पास आईफोन X या उससे नया मॉडल है, तो स्क्रीनशॉट लेने के लिए साइड बटन और वॉल्यूम अप बटन को एक साथ दबाएं. अगर आपके पास आईफोन 8 या उससे पुराना मॉडल है, तो होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएं.
इसके अलावा आप सिरी का यूज करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, इसके लिए आप “Hey Siri, take a screenshot” कह सकते हैं, और सिरी आपके लिए स्क्रीनशॉट ले लेगी.
AssistiveTouch का यूज करके
Settings > Accessibility > Touch > AssistiveTouch में जाएं और इसे ऑन करें. अब स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग बटन दिखेगा. इसे टैप करें, और Device > More > Screenshot पर टैप करें.
स्क्रीनशॉट का यूज कैसे करें
स्क्रीनशॉट लेने के बाद, आप उसे शेयर बटन (ऊपर-दाईं ओर) पर टैप करके मैसेज, ईमेल, या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. स्क्रीनशॉट लेने के बाद, नीचे-बाईं कोने में थंबनेल दिखाई देगा. इसे टैप करके आप स्क्रीनशॉट को एडिट कर सकते हैं, जैसे कि क्रॉप करना, डूडल करना, या टेक्स्ट जोड़ना.
स्क्रीनशॉट में Markup फीचर का यूज
स्क्रीनशॉट को एडिट करते समय, आप Markup फीचर का उपयोग करके उसमें एनोटेशन, हस्ताक्षर, और अन्य ग्राफिकल तत्व जोड़ सकते हैं. इसके अलावा आप Photos ऐप में अलग-अलग फोल्डर्स बना सकते हैं ताकि आपके स्क्रीनशॉट्स ऑर्गनाइज़्ड रहें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *