गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहे हैं तो सोना-चांदी नहीं, ये स्मार्ट रिंग करें गिफ्ट

गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहे हैं तो सोना-चांदी नहीं, ये स्मार्ट रिंग करें गिफ्ट

अपनी गर्लफ्रेंड को यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. ये स्मार्ट रिंग आपके अपनो के लिए बढ़िया गिफ्ट साबित हो सकती है. यहां हम आपको सोना या चादीं नहीं स्मार्ट रिंग के बारे में बताएंगे जो केवल फैशन के लिए नहीं हेल्थ मेंटेनेंस में भी काम आएगी. कई टॉप ब्रांड कंपनियां अपनी स्मार्ट रिंग मार्केट में ला चुकी हैं. इन रिंग की कीमत सोना चांदी की तुलना में काफी सस्ती हैं. अगर आप इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदते हैं तो बंपर डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं.

RD Cosmo Smart Ring
इस रिंग में आपको कई फीचर्स मिलते हैं जिनकी आपको अपनी डेली लाइफ में जरूरत पड़ती है. ये आपका हेल्थ ट्रैक रख सकता है, जिसमें ये रिंग आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करती है. इस रिंग को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती, एक बार के फुल चार्ज में ये 5 से 7 दिन आराम से चलती है. इस रिंग की ओरिजनल कीमत 6,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ULTRAHUMAN Ring
इस रिंग में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं इसकी बैटरी भी 6 दिन से ज्यादा चलती है. इस रिंग की ओरिजनल कीमत 22,499 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 24 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

BONATRA Smart Ring X1
ये वॉटरप्रुफ स्मार्ट रिंग आपको अमेजन पर 17,999 रुपये के बजाय 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

HECERE Waterproof Ceramic NFC Ring
ये स्मार्ट रिंग आपको काफी कम कीमत में मिल रही है. इस रिंग की कीमत आपके बजट में आसानी से समा सकती है. इस रिंग को लड़के और लड़कियां दोनों पहन सकते हैं. इसे आप अमेजन से मात्र 5,628 रुपये में खरीद सकते हैं.

ऑनलाइन कोई भी स्मार्ट रिंग ऑर्डर करने से पहले उस रिंग के रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक कर लें. अगर उसके रिव्यू आपको सही लगते हैं तो ही उस डिवाइस को ऑर्डर करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *