15 दिन में ही चमक जाएगा चेहरा, गुलाब की पंखुड़ियां इस तरह करें इस्तेमाल
मौसम चाहे कोई भी हो ज्यादातर लोग स्किन को हेल्दी और फ्रेश बनाए रखने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इसे ड्राई और सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है. गुलाब जल चेहरे की त्वचा पर ठंडक प्रदान करता है साथ ही रेडनेस, खुजली और सूजन को कम करके चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ये स्किन पीएच लेवल को बैलेंस बनाए और हाइड्रेट रखने के लिए फायदेमंद माना जाता है.
गुलाब जल स्किन पोर्स को टाइट करने और सनबर्न की समस्या में राहत दिलाने में भी फायदेमंद साबित हो सकता है. ज्यादातर लोग गुलाब जल को टोनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल आप और भी कई तरीकों से कर सकते हैं.
गुलाब जल फेस पैक
आप गुलाब जल को टोनर ही नहीं बल्कि फेस पैक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको आपको गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को धोकर अच्छी तरह से धो लें और उसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट में दो चम्मच बेसन और कच्चा दूध मिलाएं. अब इस फेस पैक को अपनी गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद फेस वॉश करें.
बेसन और कच्चा दूध एक अच्छा एक्सफोलिएटर है, ये डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मददगार साबित हो सकता है. इसके अलावा गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर उसमें चंदन पाउडर और कच्चा दूध मिलाकर गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक बना सकते हैं.
गुलाब जल क्लींजर
गुलाब जल का इस्तेमाल क्लींजर का तौर पर भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना है. अब दोनों को सही से मिलाकर एक डिब्बे में रख लें. अब रोजाना सुबह और रात में सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाएं. फिर कॉटन की पानी से गिलाकर कर इसे साफ करें और उसके बाद गुलाब जल से अपने चेहरे पर स्प्रे करें. इस तरह से गुलाब की पंखुड़ियों को आप चेहरे को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये गर्मी में कई तरह से स्किन के जुड़ी समस्याओं से बचाने में मदद कर सकता है.
बॉडी क्रीम
गुलाब की पंखुड़ियों से आप क्रीम भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें. फिर आप एक पैन में शिया बटर और गुलाब जल लें. फिर इसे धीमी आंच पर पिघलने दें. जब ये पिघल जाए तो इसके कां इसा आंच से उतार लें और थोड़ा ठंडा होने दें. फिर इसमें अच्छी तरह से नारियल तेल मिक्स करें. अब इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. अब इसकी कंसिस्टेंसी को गाढ़ा बनाने के लिए इसमें गुलाब जल मिक्स करें. अब इस बॉडी क्रीम को किसी कंटेनर में भर कर रख दें और इसका इस्तेमाल करें. लेकिन एक हफ्ते से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें.