रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही टूटा उनका 7 साल पुराना रिकॉर्ड, कप्तान गिल ने पहली ही सीरीज में रचा इतिहास

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में जिम्बाब्वे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई, क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया गया है. शुभमन गिल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए एक बड़ा कारनामा किया है. गिल ने कप्तानों की एक खास लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. हालांकि वह विराट कोहली से आगे नहीं निकल सके.
कप्तान गिल ने पहली ही सीरीज में रचा इतिहास
शुभमन गिल बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए पहली सीरीज जीतने में कामयाब रहे हैं. इसी के साथ वह बतौर बल्लेबाज भी इस सीरीज में सफल रहे. उन्होंने 5 मैचों में 42.50 की औसत और 125.92 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. इस दौरान गिल के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. गिल इस शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए.
रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
इससे पहले टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर थे. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बतौर कप्तान 162 रन बनाए थे, लेकिन गिल अब उनसे आगे निकल गए हैं. वहीं, टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने विराट कोहली ने बनाए हैं. उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 231 रन बनाए थे. इसके अलावा साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने 183 रन बनाए थे.
एक T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
231 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)
183 रन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
170 रन – शुभमन गिल बनाम ज़िम्बाव्बे (2024)
162 रन – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
159 रन – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (2021)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *