कहानियां खत्म नहीं होती… भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो छलका इस धाकड़ खिलाड़ी का दर्द

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर है। आगामी तीन टेस्ट मैचों के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें बहुत अधिक फेरबदल देखने को नहीं मिला है। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय पिचों में असरदार रहने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में उमेश ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर कर अपनी निराशा जाहिर की है।

उमेश ने अपने इंस्टारग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती है।’ उमेश ने इस लाइन से अपने मन की बात कह दी। उमेश यादव टीम इंडिया के लिए अपना पिछला टेस्ट मैच 2023 में केनिंग्टन ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरे थे।

इसके बाद से ही उमेश यादव को टीम इंडिया से लगातार इग्नोर किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान 36 साल का यह तेज गेंदबाज लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे।

उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 141 इंटरनेशनल मुकाबलों में मैदान पर उतर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उमेश 57 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 170 विकेट दर्ज है। वहीं 75 वनडे मैचों में उन्होंने 106 विकेट झटके हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 12 विकेट दर्ज है।

इग्लैंड के खिलाफ बचे ही तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *