पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल लगभग हुआ पक्का, रास्ते से हटा ये दुश्मन देश!

भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अपने अभियान की शुरुआत आर्चरी के क्वालिफायर राउंड के साथ की. इस दौरान दोनों भारतीय टीमों ने टॉप-4 पर रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष टीम ने टॉप-3 में फिनिश करते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया. अब उनसे मेडल की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है. दरअसल, पुरुष आर्चरी टीम के लिए फाइनल तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है. (Photo- Getty)क्वालिफायर राउंड में पुरुष आर्चरी टीम ने धीरज बोम्मादेवरा के दमदार प्रदर्शन से 2013 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. अब टॉप-8 में भारतीय टीम का सामना तुर्किए और कोलंबिया के विजेता से होगा. ऐसे में पुरुष आर्चरी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है. (Photo- Getty)धीरज बोम्मदेवारा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तिकड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका सामना इटली, कजाकिस्तान या फ्रांस से होगा. ऐसे में भारतीय पुरुष आर्चरी टीम का टॉप-2 में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई है. दरअसल, इस खेल में साउथ कोरिया की टीम सबसे मजबूत मानी जाती है. लेकिन इस बार फाइनल से पहले भारतीय टीम का सामना साउथ कोरिया की टीम से नहीं होगा. जिसके चलते भारतीय पुरुष आर्चरी टीम खेलों की शुरुआत में ही एक मेडल अपने देश के नाम कर सकती है. (Photo- Getty)हालांकि इसी साल अप्रैल में ही भारतीय पुरुष आर्चरी टीम ने कोरियाई टीम को हराकर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था. तब इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था और एक भी सेट गंवाए बिना जीत हासिल की थी. (Photo- Getty)दूसरी ओर महिला आर्चरी टीम ने भी चौथे स्थान पर रहते हुए टॉप-8 में जगह पक्की की. युवा अंकिता भकत की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने 1983 अंक हासिल किए. बता दें, इस बार भारत सभी पांचों इवेंट में हिस्सा ले रहा है. इनमें महिला टीम, पुरुष टीम, महिला एकल, पुरुष एकल और मिश्रित डबल्स शामिल है. (Photo- Getty)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *