गर्व की बात’, टाइम मैग्जीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल होने पर बोलीं साक्षी मलिक

Sakshi Malik on Times 100 List: भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टाइम मैगजीन ने 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक को शामिल किया है.

हरियाणा की रहने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने जब खुद का नाम टाइम मैगज़ीन की ओर से जारी की गई लिस्ट में पाया तो वो काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में शामिल होना गर्व की बात है.

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली साक्षी मलिक हालांकि अब कुश्ती से संन्यास ले चुकी हैं. वे बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने से काफी नाराज थीं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, “टाइम मैगजीन की 2024 में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल होने पर काफी गर्व का अनुभव कर रही हूं.”

साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए थे आरोप

पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इस्तीफे की मांग की थी. साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई भारतीय पहलवानों ने जनवरी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. पहलवानों का आरोप था कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मनमाने तरीके से संघ को चलाया और महिला पहलवानों का यौन शोषण किया. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह इन आरोपों का खंडन करते रहे.

टाइम मैगजीन की ओर से जारी 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में साक्षी मलिक के अलावा भारत की फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इंडो-ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला का नाम भी इस सूची में शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *