मार्केट में गदर काटने आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई फौज, टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक का बिगाड़ेगी खेल

मार्केट में गदर काटने आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई फौज, टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक का बिगाड़ेगी खेल

अगर आप निकट भविष्य में स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। साल 2024 में कई दिग्गज कंपनियां अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। यानी अब आपको स्कूटर में तेल डालने के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की इस रेस में होंडा और यामाहा जैसी कंपनियां शामिल है। बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर ने टॉप–10 की बिक्री में जगह बना ली। आइए जानते हैं इस साल होने वाले 3 मोस्ट–अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।

1. Ather Family Scooter
हाल के दिनों में स्कूटर सेगमेंट में ग्राहकों के बीच एथर स्कूटर (Ather) की डिमांड खूब बढ़ गई है। अब एथर अपने ग्राहकों के लिए साल 2024 में नई फैमिली स्कूटर लॉन्च करने वाली है। एथर के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट में मुकाबला टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक से होगा। एक स्पाई शॉट के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की हेडलाइट होरिजेंटल और काफी पतली दिख रही है।

2. Honda Activa electric
होंडा की एक्टिवा भारत में सबसे अधिक बिक्री होने वाली स्कूटर है। अब कंपनी होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एथर और टीवीएस जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता के करण होंडा जल्द ही एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी।

3. Yamaha Neo Scooter
दिग्गज जापानी ऑटोमेकर यामाहा अब अपने NEO स्कूटर ब्रांड का नया इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च करने वाली है। यामाहा अपने अपकमिंग NEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50cc और 125cc मॉडल में लॉन्च कर सकती है। इसे स्पोर्टी स्टाइल लुक में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग स्कूटर एक मैक्सी–स्कूटर स्टाइल में लॉन्च हो सकता है। इसी तरह कई और कंपनियां इस साल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *