गर्दन दबोची और उठा ले गया कुत्तों का झुंड, नोंच-नोंच कर खाया एक साल का बच्चा
तेलंगानासे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हैदराबाद में आवारा कुत्तों का एक झुंड झोपड़ी में सो रहे एक मासूम बच्चे को उठा ले गया और फिर उसे नोंच-नोंच कर खा गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। इस शहर में पिछले साल मार्च से लेकर अबतक बच्चों पर कुत्तों का यह 9वां हमला है।
यह घटना हैदराबाद के शमशाबाद की है। सूर्यकुमार नामक एक व्यक्ति मजदूरी करता है और वह अपने परिवार के साथ एक अस्थायी झोपड़ी में रहता है। सूर्य कुमार बुधवार की रात को अपने एक साल के बड़े बेटे के नागराजू, 10 दिन के नवजात शिशु और परिवार के अन्य मेंबर्स के साथ सो रहे थे। रात में कुत्तों का एक झुंड आया और गर्दन दबोचकर नागराजू को बाहर लेकर चला गया।
: कुत्तों ने 3 साल की बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला, शरीर पर घाव के 200 निशान मिले
पिता ने पुलिस में कराई शिकायत
कुत्तों ने नोंच-नोंच कर उस बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोगों ने रात करीब डेढ़ बजे बच्चे के पिता सूर्यकुमार को जगाया। जब पिता बाहर निकला तो बच्चा मृत पड़ा था। सूर्यकुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि हमने रात 12.15 बजे बच्चे को दूध पिलाया था और उसके बाद सब सो गए थे।
इस मामले को संदिग्ध मान रही पुलिस
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आखिर कैसे बच्चा झोपड़ी से बाहर आ गया, ये समझ में नहीं आ रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है, क्योंकि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।