खबर तो सुबह मिली, लेकिन Poonam Pandey की मौत कब और कहां हुई?

32 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक हुई मौत की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया। उनके फैन्स सदमे में हैं।

किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वहीं पूरी दुनिया को पूनम पांडे की मौत की खबर शुक्रवार सुबह उनके इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट से मिली, लेकिन पूनम पांडे की मौत कब, कहां, कैसे और किस टाइम हुई, इस बारे में उनकी मैनेजर ने बताया।

अपने होमटाउन में ली आखिरीं सांस

पूनम पांडे की मैनेजर पारुल चावला ने बताया कि पूनम पांडे की मौत की खबर दुनिया को 2 फरवरी 2024 की सुबह इंस्टाग्राम पोस्ट करके दी गई,, लेकिन पूनम पांडे ने गुरुवार रात एक फरवरी 2024 को ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं और अपने होमटाउन कानपुर आई हुई थीं। उनका काफी समय से इलाज चल रहा था। कैंसर के चलते पूनम पांडे काफी तकलीफ में थीं, वो अलग बात है कि उन्होंने अपने दुख को कभी अपने चेहरे पर जाहिर नहीं होने दिया। पूनम काफी खुशनुमा और दिलचस्प इंसान थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा था?

पूनम पांडे की मैनेजर पारुल ने बताया कि एक्ट्रेस की मौत होने की जानकारी देने वाला पोस्ट उनकी तरफ से ही डाला गया था। इस पोस्ट में लिखा गया कि आज की सुबह हम सभी के लिए काफी मुश्किल है। आपको बताते हुए बहुत तकलीफ हो रही है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम पांडे को खो दिया है। जो कोई भी उनके सम्पर्क में रहा है, उन्हें उन्होंने भरपूर प्यार दिया है। इस दुख की घड़ी में, हम परिवार की प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं।

6 फिल्में और 2 रियलिटी शो किए

पूनम पांडे सबसे पहले 2013 में नशा मूवी में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘आ गया हीरो’, ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’, द वीकेंड, मालिनी एंड कंपनी, लव इज़ पॉइज़न फिल्मों में भी काम किया। पूनम ‘खतरों के खिलाड़ी 4’ और 2022 में ‘लॉक अप’ शो भी नजर आई थीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *