खुद की बाइक होते हुए भी शख्स ने बुक की ‘रैपिडो’, वजह जानकर आप भी कहेंगे- वाह! क्या दिमाग लगाया है
हम आज की तारीख लगभग अपने सभी काम के लिए मोबाइल पर निर्भर हैं। जब भी किसी चीज की जरूरत होती है हम ऑनलाइन ऑर्डर करने लगते हैं। लेकिन आपातकालीन स्थिति में जब किसी की मदद की जरूरत होती है तो जाहिर है अपने दिमाग का लाइट की स्पीड से इस्तेमाल करने लगता है। लेकिन एक शख्स ने जरूरत पड़ने पर मोबाइल के जरिए ऐसा कदम उठाया जो सोचकर आप भी कह पड़ेंगे- दिमाग लगाओ तो ऐसा लगाओ वरना ना लगाओ।
दरअसल हुआ यूं कि रैपिडो के एक राइडर को बुकिंग मिली। बुकिंग मिलते ही राइडर पिकअप लोकेशन की ओर निकल पड़ा। लोकेशन पर पहुंचते ही उसने देखा की जिस शख्स ने राइड बुक की है उसके पास पहले से ही खुद की बाइक है। ऐसे में वो सोच में पड़ गया कि आखिर खुद की बाइक होते हुए भी राइड क्यों बुक की गई है। लेकिन तुरंत उसे इसका जवाब भी मिल गया।
दरअसल एक बाइक सवार शख्स की बाइक ने उसे ऐन वक्त पर धोखा दे दिया। ऐसे में शख्स को मदद की जरूरत थी। उसे कोई ऐसा इंसान चाहिए था जो मैकेनिक तक बाइक को पहुंचाने में मदद करे। बस फिर क्या था शख्स ने अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल किया और रैपिडो पर राइड ही बुक कर ली ताकि वो राइडर बाइक को धक्का दे और वो मैकेनिक तक पहुंच सके।
वीडियो हुआ वायरल
बस फिर क्या था राइडर ने उसकी बाइक को दो किलोमीटर तक धक्का मारा और मैकेनिक तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद जब उस शख्स ने राइडर को पैसे दिए तो वो पैसे लेने से इनकार करने लगा। कई बार कहने के बाद शख्स ने पैसे लिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।