1 करोड़ की कार में बैठे शख्‍स ने की हरकत, वीडियो हुआ वायरल, लगा भारी जुर्माना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भारी जुर्माने की कार्रवाई कर दी है. पुलिस ने बताया कि सड़क पर दौड़ती हुई लग्‍जरी गाड़ी में बैठा शख्‍स नोट उड़ा रहा था, इसका वीडियो मिलने पर कार्रवाई की गई है.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील्स पोस्‍ट करने के चक्कर में आज का युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. इसी चक्‍कर में स्‍थानीय युवक ने 1 करोड़ कीमत वाली रेंज रोवर से नोट उड़ाए थे. उसे 21 हजार रुपए का ई- चालान भेज दिया गया है.

यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 20 का बताया जा रहा है. इसे शेयर करने वाले शख्स ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को टैग किया और उनसे वीडियो में रेंज रोवर चला रहे शख्स के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के लिए कहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर तमाम प्रक्रियाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन आ रही हैं. लोगों का कहना है कि रील्‍स के चक्‍कर में भारत की युवा पीढ़ी अपना समय, पैसा और ऊर्जा बर्बाद कर रही है. जिस गाड़ी में युवक बैठा हुआ था, उसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक आंकी गई है; ऐसे में यह तय है कि गाड़ी मालिक कोई आम आदमी नहीं होगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर बोले- अब जुर्माना भरो

सोशल मीडिया पर भी रील्‍स और नोट उड़ाने को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. यूजर्स का कहना है कि रील्‍स का भूत अब शायद उतर गया होगा. एक यूजर ने कहा है कि दोनों हाथों से जो नोट उड़ा रहा था; उसे दोनों हाथों से जुर्माना भरना होगा. एक यूजर ने कहा कि नोएडा की सड़कों पर पुलिस की सीधी नजर है, कोई उनसे बच नहीं सकता. वहीं पुलिस अफसरों ने बताया कि गाड़ी का पता लगा लिया गया था और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर गाड़ी की पहचान कर ली है.

घर पहुंची पुलिस और पूछा- क्‍यों उड़ाए नोट
ट्रै‍फिक पु‍लिस ने बताया कि आरोपी युवक के घर पहुंची पुलिस ने उससे वीडियो और नोट उड़ाने के बारे में पूछताछ की है. उसे ई नोटिस भेजा गया है और इसमें जुर्माने की राशि 21 हजार रुपए है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *