बोबी अब नहीं रहा सबसे बुजुर्ग कुत्‍ता, मरने के बाद छिना ख‍िताब

कुत्‍तों की औसत उम्र 10 से 13 साल मानी गई है, लेकिन पुर्तगाल का बोबी (Bobi) कुछ अलग था. वह 31 साल और 165 दिन तक जिंदा रहा. इसी वजह से उसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्‍ता भी कहा गया.

ग‍िनीज बुक ने उसे सबसे बूढ़े कुत्‍ते के ख‍िताब से नवाजा. लेकिन अब उससे यह ख‍िताब छीन ल‍िया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने कहा कि उसके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पिछले साल मरने वाला बुजुर्ग कुत्ता उतना बूढ़ा था जितना दावा किया गया था.

बोबी की उम्र को लेकर वर्षों से सवाल उठाए जा रहे थे. लेक‍िन उसके प्रशंसकों की कमी नहीं. आज भी उसके बारे में लोग जानने को उत्‍सुक रहते हैं क‍ि आख‍िर वह क‍िस नस्‍ल का था? इतने लंबे वक्‍त तक कैसे जिंदा रहा? जब उसे ग‍िनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, तब उसकी उम्र 30 साल बताई गई थी. बोबी रफेरो डो अलंतेजो नस्‍ल का था. और एक्‍सपर्ट्स का दावा है क‍ि इस तरह की नस्‍ल के कुत्‍तों की औसत जिंदगी 12 से 14 साल की ही होती है. फ‍िर यह इतने लंबे समय तक जिंदा कैसे रहा?

ग‍िनीज बुक ने क्‍या कहा…

बोबी के माल‍िक ने उसकी उम्र सही साबित करने के ल‍िए ग‍िनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को एक माइक्रोचिप सौंपी थी. दावा किया क‍ि इससे पता चल जाएगा क‍ि उसकी असली उम्र क्‍या है? जब सवाल उठने लगे तो ग‍िनीज बुक ने पिछले महीने फ‍िर से सबूतों की जांच शुरू की. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा, हमारे पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बोबी उतना ही बूढ़ा कुत्‍ता था, जितना क‍ि दावा क‍िया गया था. बोबी की उम्र साबित करने का दावा करने वाला माइक्रोचिप उसे यह उपाधि देने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है. इसल‍िए हम इस रिकॉर्ड को वापस लेते हैं. फ‍िलहाल तय नहीं क‍िया गया है क‍ि कौन सा कुत्ता नया रिकॉर्ड धारक है.

अब क‍िसके नाम रिकॉर्ड

बोबी के मालिक लियोनेल कोस्टा ने रिकॉर्ड छीनने को कोई टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा क‍ि बोबी की उम्र को लेकर संदेह निराधार हैं. पिछले महीने रॉयल कॉलेज ऑफ वेटरनरी सर्जन के डैनी चेम्बर्स ने कहा था क‍ि हमारे क‍िसी भी साथी का ये मानना नहीं है क‍ि कुत्‍ता वास्‍तव में 31 साल तक जिंदा रहा. इसके पहले सबसे उम्रदराज कुत्‍ते का ताज ऑस्‍ट्रेलियाई कैटल डॉग ब्‍लूएई के नाम था। 1939 में उसकी मौत हो गई थी. वह 29 साल 5 महीने जिंदा रहा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *