एक पेड़ ऐसा भी, जिसमें ना फल मिलता है ना ही लकड़ी, फिर भी कीमत करोड़ों में, जानिए वजह…
दुनियाभर में कई तरह के पेड़ हैं. आज हम आपको एक कमाल के पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें ना फल लगता है और ना ही इससे लकड़ी मिलती है, फिर भी इसकी कीमत करोड़ों में होती है. हम जिस पेड़ की बात कर रहे हैं वह बोनसाई का पेड़ है. इसे अफ्रीकन ब्लैकवुड के नाम से जाना जाता है. यह अकार में काफी छोटा होता है और अभी तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिक चुका है. यह पेड़ जितना पुराना होता है इसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. यह जापान का बोनसाई पेड़ है.
आपको बता दें कि सबसे महंगा बोनसाई पेड़ अब तक जापान के ताकामात्सु में 13 लाख डॉलर या 10.74 करोड़ रुपये में बिका है. बोनसाई पेड़ को एक छोटे से बर्तन में उगाया जाता है. यह 2 फ़ीट ऊंचा होता है. इस पेड़ की आयु बहुत लंबी होती है यानी आपको 300-400 साल पुराने बोनसाई पेड़ देखने को मिल जाएंगे. इसे घर में सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
क्यों इतना महंगा होता है ये पेड़
यह पेड़ ना आपको कोई फल देता है और न ही किसी तरह की लकड़ी, यानी इससे किसी चीज को बनाया भी नहीं जा सकता है. इसके वाबजूद भी यह काफी महंगा होता है. दरअसल इस पेड़ को एक आर्ट की तरह देखा जाता है. यानी आप इसे एक महंगी पेंटिंग समझ सकते हैं. बोनसाई पेड़ जितना ज्यादा पुराना होता जाता है वैसे ही इसकी कीमत बढ़ती जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक 800 साल पुराना बोनसाई पेड़ भी मौजूद है.