Haryana Marriages: जीजा ने साली के लिए किया ऐसा काम, पूरे शहर में होने लगी तारीफ, समाज को भी संदेश

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के मोहल्ला खोजावाडा में एक व्यक्ति ने पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी साली की शादी से एक दिन पूर्व लड़की को घोड़ी (Horse Riding) पर बैठाकर बनवारा निकाला. लड़की के निकले इस बनवारा की चर्चा पूरे शहर में है. लोगों ने जीजा के इस कार्य की सराहना की है. लोगों का कहना है कि इस तरह बनवारा (Marriage Rituals) निकलने से बेटा-बेटी के बीच फर्क को मिटाया जा सकता है.

दरअसल, महेंद्रगढ़ के मोहल्ला खोजावाडा में एक व्यक्ति ने पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी साली की शादी से एक दिन पूर्व लड़की को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला, लड़की के निकले इस बनवारा की चर्चा पूरे शहर में है।

जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला खोजावाड़ा निवासी अनिल कुमार बिजली निगम महेंद्रगढ़ में फोरमैन के रूप में कार्यरत हैं. उसने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा म्हारी लाडो-मेरी शान संदेश को बल देते हुए अपनी साली ज्योति की शादी से एक दिन पहले बनवारा निकाला और समाज को एक नया संदेश दिया.

ज्योति के माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था. इसके बाद वह अपने जीजा के पास ही पली बढ़ी तथा ग्रेजुएट किया. अनिल कुमार फोरमैन के दो लड़के भी हैं. दोनों ही इस समय पढ़ाई कर रहे हैं. अनिल कुमार फोरमैन ने कभी भी ज्योति को माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी और अपनी बेटी बनाकर उसे पढ़ाया लिखाया. उसके बाद आज अनिल अब अपनी साली की शादी भी कर रहा है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *