सोसाइटी पार्किंग का एक अनोखा जुगाड़…! हवा में लटका दी जाएगी कार की नंबर प्लेट
महानगरों में अधिकतर लोगों के पास में चार पहिए वाली गाड़ी होना बहुत साधारण सी बात है। गाड़ी तो सभी लोग रखते हैं लेकिन उसको खड़ी करने की यानी पार्किंग एरिया की तलाश हर किसी को रहती है। क्योंकि बड़े-बड़े छुट्टियों में आदमी को रहने के लिए जगह मिल पाना मुश्किल है। वहीं वाहन को खड़े करने में बहुत समस्या आती है।
कई बार देखा है कि बड़े-बड़े अपार्टमेंट सोसाइटी में पार्किंग एरिया ना होने की वजह से अपनी गाड़ी को किसी दूसरे के यहां पार्टी में खड़ी करके चले जाते हैं। इस तरह की समस्या लगभग हर बड़े मेट्रो सिटी में आप देख सकते हैं। इन्हीं सब समस्याओं से बच निकलने के लिए एक बेहतरीन जुगाड़ इन दिनों लोगों के पास में आया हुआ है। और वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है।
कार की पार्किंग के लिए बनाया जुगाड़
सरकार के द्वारा कार पार्किंग एरिया के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। अगर आप हाई सोसायटीओं की बात करें तो वहां पर सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली नंबर प्लेट लगाना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है। इसीलिए लोग पुरानी नंबर प्लेट को निकालकर नई नंबर प्लेट लगाने लग गए हैं।
अगर किसी व्यक्ति के पास में पुरानी गाड़ी है तो पुरानी गाड़ी की नंबर प्लेट को पार्किंग स्पेस की जगह पर लटका दिया गया है। इससे किसी भी व्यक्ति को अपनी गाड़ी देखने में कोई परेशानी नहीं होती है।
यूजर्स को भी पसंद आ गया है यह वीडियो
सोशल मीडिया पर यह जुगाड़ू वीडियो वायरल होने के बाद में लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सभी लोग इसको बहुत ज्यादा लाइक भी कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
जैसे ही वीडियो शेयर किया गया तो इस वीडियो पर 378000 से भी अधिक लोगों ने इसको देख लिया है। इस वीडियो पर यूजर्स भी अलग-अलग तरह के अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि इससे पता चलता है कि उनके एरिया का सोसाइटी पार्किंग सपोर्ट खरीद रखा है दूसरे यूजर ने लिखा कि यहां पर फ्लैट नंबर भी लिख दिया जाता तो अच्छा था।