Aaj ka Mausam: दिल्ली के इन इलाकों में आज होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा रहने, दिन में तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है. वहीं, मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाए रहने से पूरे दिन ठंड का एहसास हुआ. दिन में पारा भी सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली का जाफरपुर इलाका सबसे ठंडा रहा. यहां अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. 1 और 3 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.