Aamir Khan Comeback: ‘तारे जमीन पर’ का अगला वर्जन ला रहे आमिर खान, शूटिंग भी शुरू हो गई

आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अगली फिल्म को लेकर बातें की हैं. इन दिनों आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज के इवेंट में पहुंचे हैं.

इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर खुलासा किया है. दरअसल, खास बात ये है कि ये फिल्म उनकी 2007 में आई तारे जमीन पर का दूसरा पार्ट है. अब सच क्या है चलिए जानते हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान जब आमिर खान से उनकी अगली पिक्चर पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो इस पर काम कर रहे हैं. वो जल्द ही एक बार फिर से कमबैक करने वाले हैं. उनकी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम सितारे जमीन पर है. ये सुनकर आपको उनकी फिल्म तारे जमीन पर की याद जरूर आई होगी. तो बता दें कि ये फिल्म उसी का पार्ट 2 है. लेकिन, उससे बेहद अलग है.

तारे जमीन का नेक्स्ट लेवल

आमिर खान ने इंटरव्यू में कहा कि तारे जमीन पर ने दर्शकों को जितना रुलाया था. ये फिल्म उतनी ही हंसाएगी. हम इसे तारे जमीन पर का नेक्स्ट लेवल भी कह सकते हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी और किरदार पहले फिल्म से बेहद अलग हैं. दोनों फिल्मों की थीम भले ही एक है लेकिन, एक बड़ा फर्क भी है. आमिर ने कहा कि फर्क यही है कि ये फिल्म आपको बेहद हंसाने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर भी चेंज हैं, जिनका नाम है प्रसन दा.

 

सितारे जमीन पर

खास है ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी

फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि उसी कहानी को हम अब अलग अंदाज में देखेंगे. इंटरव्यू में आमिर खुद को जज्बाती बताते हुए बोले लगान का भी जिक्र किया. वहीं, उनके गेटअप को लेकर हुए सवाल पर वो बोले कि ये आपको तब पता चलेगा जब आप फिल्म देखेंगे. तो देखना दिलचस्प होगा कि इस बार आमिर अपनी कमबैक पिक्चर में क्या कमाल दिखाने वाले हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *