Review: दिमाग की बत्ती बुझा देती है शाहिद कपूर और कृति सेनन की TBMAUJ, पढ़ें मूवी रिव्यू

तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में हैं

फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है. कृति सेनन को लंबे समय से एक अदद हिट का इंतजार है. लेकिन लंबे समय से वह फिल्में तो कर रही हैं लेकिन कामयाबी उनसे दूर छिंटकती जा रही है. वहीं शाहिद कपूर को भी कबीर सिंह के बाद हिट चाहिए. आइए जानते हैं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इन दोनों कलाकारों के लिए क्या चमत्कार करेगी और कैसी है फिल्म. पढ़ें मूवी रिव्यू…

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की स्टोरी

शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कहानी एक रोबोट की है. ये रोबोट कृति सेनन है और शाहिद कपूर को इससे प्यार हो जाता है. फिर शाहिद कपूर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए इसे अपनी फैमिली के पास लेकर जाता है. वो नहीं जानते कि वो एक रोबोट है. इस तरह कई कन्फ्यूजन होती है और कमजोर वनलाइनर्स के जरिये हंसाने की कोशिश की जाती है. फर्स्ट हाफ जैसे तैसे कट जाता है लेकिन दूसरे हाफ में देखने वाला ही हांफने लग जाता है. कुल मिलाकर कमजोर कहानी के जरिये फिल्म को बढ़ाने की कोशिश की गई. लेकिन यह फिल्म कहीं नहीं जाती है और अंत आते-आते दिमाग की बत्ती बुझा देती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *