AAP ने दिया एनसी को समर्थन, निर्दलीय विधायकों का भी मिला साथ

जम्मू-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद चुनाव हुए और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के गठबंधन ने इन चुनाव में बाजी मारी और बहुमत का हासिल की. इसी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी एनसी-कांग्रेस को समर्थन देगी. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को अपना समर्थन देने की घोषणा की.
साथ ही आम आदमी पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन करते हुए उपराज्यपाल कार्यालय क को औपचारिक पत्र सौंप दिया. आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के चुनाव में किस्मत आजमाई थी और पार्टी का यहां खाता भी खुला.
AAP विधायक ने हासिल की जीत
आम आदमी पार्टी के डोडा से उम्मीदवार मेहराज मलिक ने पार्टी के लिए बड़ी जीत हासिल की. मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से हराकर फतह हासिल की. कुल मिलाकर पार्टी को महज 0.52 फीसदी वोट शेयर मिला, लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए यह घाटी में ऐतिहासिक जीत रही.आम आदमी पार्टी ने कहा, “आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी को समर्थन देगी. समर्थन पत्र उपराज्यपाल को सौंप दिया गया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आप का एक विधायक है.”
निर्दलीय विधायकों ने किया समर्थन
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से शामिल होने से पहले चार स्वतंत्र विधायकों ने भी एनसी का समर्थन कर दिया है. गुरुवार को निर्दलीय विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह, चौधरी मोहम्मद अकरम, सतीश शर्मा और प्यारे लाल शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करने का फैसला किया. इसी के साथ अब पांचवें निर्दलीय विधायक ने भी पार्टी को समर्थन देने का फैसला कर लिया है. थानामंडी से जीत हासिल करने वाले और पूर्व न्यायाधीश मुजफ्फर इकबाल खान ने भी एनसी को स्पोर्ट कर दिया है.
NC के पास कितनी सीटें
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे 8 अक्तूबर को सामने आए. एनसी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी. एनसी ने 42 सीटें हासिल की और एनसी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने 6 सीटों पर कामयाबी हासिल की. वहीं, बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की.
हालांकि, अब आम आदमी पार्टी का समर्थन पाने के बाद और 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के बाद एनसी के पास कुल 48 सीटें हो गई है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलाकर यह , सीटें कुल मिलाकर 54 हो जाती है. साथ ही जीत के बाद उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जेकेएनसी विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके जम्मू-कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *