अभिषेक बच्चन ने ठुकरा दी थी ‘रंग दे बसंती’, डायरेक्टर पर मढ़ा दोष, कहा- मुझे समझ नहीं आया कि…
साल 2006 में आई ‘रंग दे बसंती’ आइकॉनिक फिल्म है। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है। आमिर खान, आर माधवन, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और अतुल कुलकर्णी सहित अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका की। शायद ही आपको पता हो कि ‘रंग दे बसंती’ के लिए डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश ने पहले अभिषेक बच्चन को कहानी सुनाई थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उन्होंने बताया कि राकेश ने जो कहानी नैरेट की वह उन्हें समझ नहीं आई थी।
डायरेक्टर को बताया खराब नैरेटर
अभिषेक ने गलाटा प्लस के साथ बातचीत में कहा कि 90 के दशक में राकेश के पास ‘समझौता एक्सप्रेस’ नाम की पीरियड फिल्म की स्क्रिप्ट थी। वह चाहते थे कि अमिताभ बच्चन अपने बैनर एबीसीएल के तहत इसे प्रोड्यूस करें। अभिषेक कहते हैं, ‘तब मुझे पता चला कि राकेश दुनिया के सबसे खराब नैरेटर हैं। बस उनकी स्क्रिप्ट पढ़ें, कभी उनसे नैरेशन ना सुनें। वह आपको कन्फ्यूज कर देंगे जो उन्होंने रंग दे बसंती के दौरान मेरे साथ किया था।’
समझ नहीं आया नैरेशन
अभिषेक आगे कहते हैं, ‘मुझे समझ नहीं आया कि एक टाइम जोन से दूसरे टाइम जोन में कटिंग क्यों कर रहे हैं। तब इसे पेटेंड येलो कहा जाता था। मैंने कहा, मुझे समझ नहीं आई, मुझे नहीं करनी। फिर उन्होंने रंग दे बसंती बनाई। अगली बार जब वह दिल्ली 6 के लिए आए तो मैंने कहा, हां कर लो। मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ी।’ उन्होंने यह नहीं बताया कि रंग दे बसंती में उन्हें कौन सा रोल ऑफर हुआ था।
बाद में गहरी हुई दोस्ती
अभिषेक ने बाद में राकेश के निर्देशन में बनी ‘दिल्ली 6’ में काम किया। फिल्म में सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, ओम पुरी, अदिति राव हैदरी, ऋषि कपूर और वहीदा रहमान हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कैमियो रोल किया था।
अभिषेक ने बताया कि किस तरह बाद में राकेश के साथ उनकी दोस्ती हुई। उन्होंने उनके पिता के साथ कई ऐड फिल्में कीं। ‘समझौता एक्सप्रेस’ के बारे में एक्टर ने बताया कि दोनों ने कुछ महीनों तक फिल्म पर काम किया था।