गलती से कूड़े में फेंक दी खजाने की चाबी ! महीनों बाद आई याद, तो पागलों की तरह भागा, फ‍िर…

घर की सफाई करें तो ध्‍यान रखें क‍ि कहीं गलती से आप कीमती चीजें तो कूड़े में नहीं फेंक रहे हैं. क्‍योंक‍ि एक शख्‍स के साथ बिल्‍कुल ऐसा ही हुआ. गलती से कूड़े के ढेर में वो चाबियां फेंक दीं, जिसमें अरबों का खजाना छिपा हुआ था. महीनों बाद जब याद आई तो पागलों की तरह लैंडफ‍िल साइट की ओर भागा. अब पूरे इलाके को 24 घंटे सिक्‍योरिटी गार्ड लगा दिए हैं, ताकि कोई और उसे निकाल न ले. लेकिन यह इतना आसान नहीं है, क्‍योंकि लैंडफ‍िल साइट 4 एकड़ से भी बड़ी है. उसपर से कूड़े की सफाई करना और खजाने की चाबी ढूंढना बेहद मुश्क‍िल है. शख्‍स ने नगर निगम से अनुमत‍ि भी मांगी है, आइए जानते हैं क‍ि अनुमत‍ि म‍िली या नहीं.

मामला साउथ वेल्‍स का है. मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय जेम्स हॉवेल्स ने शुरुआती दिनों में क‍िप्‍टोकरेंसी में लाखों रुपये का निवेश किया और भूल गए. उन्‍होंने अपने एकाउंट के सारे पासवर्ड कई छोटी-छोटी हार्डड्राइव में रख दिए और उसे एक काले बिन बैग में सुरक्ष‍ित कर दिया. हॉवेल्स के मुताबिक, एक दिन सफाई के दौरान उनके साथी ने गलती से सॉफ्टवेयर युक्त हार्डड्राइव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया. वहां से ये लैंडफ‍िल साइट पर चले गए. हॉवेल्‍स को तब पता नहीं चला.

साथी ने कूड़े के ढेर में फेंकी चाबी

महीनों बाद जब बिटकॉइन की कीमतें आसमान छूने लगीं तो जेम्स हॉवेल्स को अपने बिटकॉइन न‍िकालने की याद आई. उन्‍होंने घर में उसके पासवर्ड तलाशने शुरू किए, तो नहीं मिले. इसके बाद उन्‍होंने साथी से पूछा. जवाब सुनकर दंग रह गए. जब साथी ने उन्‍हें बताया क‍ि वो बिन बैग तो उसने कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. हॉवेल्‍स को काटो तो खून नहीं. वे पागलों की तरह लैंडफ‍िल साइट की ओर भागे. उसकी सुरक्षा के ल‍िए 24 घंटे भारी सिक्‍योरिटी गार्ड तैनात कर दिया.

कूड़े के ढेर में 157 अरब रुपये

हॉवेल्‍स के मुताबिक, ज‍िन खातों का पासवर्ड उस हार्ड ड्राइव में है, उसकी मौजूदा कीमत तकरीबन 157 अरब रुपये है. लेकिन इसे तलाशना इतना आसान नहीं. क्‍योंकि इस हार्ड ड्राइव को न‍िकालने के ल‍िए 100,000 टन कचरे की खुदाई करनी होगी. हॉवेल्‍स के मुताबिक, उन्‍होंने नगर न‍िगम से इस लैंडफ‍िल साइट की खुदाई की अनुमत‍ि मांगी है, ताकि हार्ड ड्राइव को ढूंढा जा सके. इसके ल‍िए वे पर‍िषद को 10 म‍िल‍ियन डॉलर देने के ल‍िए तैयार हैं. लेकिन अभी अनुमत‍ि नहीं मिली है.

भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा

मेल ऑनलाइन से बात करते हुए लैंडफ‍िल साइट के एक कर्मचारी ने कहा, वहां 24 घंटे सुरक्षा है. हर कोई जानता है क‍ि कूड़े की इन पहाड़ियों के नीचे लैंडफिल में क्या है. लेकिन दूसरी समस्या यह है कि कहां से तलाशी की जाए? दो छोटी पहाड़ियां कई एकड़ में फैली हुई हैं. हमें तो कुछ नहीं मिला. हॉवेल्‍स कई बार इस जगह आ चुके हैं. लेकिन उन्‍हें भी नहीं पता क‍ि हार्ड ड्राइव कहां है.अगर परिषद ने अनुमति दे भी दी तो यह भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *