Adani Group जुटाएगा 2.6 अरब डॉलर, बड़े लेवल पर चल रही बातचीत

नई दिल्लीः अडानी समूह अपने हवाई अड्डा कारोबार के विस्तार और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं के लिए 2.6 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए समूह पश्चिम एशियाई देशों के शीर्ष सॉवरिन फंडों के साथ बात कर रहा है।

समूह मार्च में खत्म होने वाले चालू वित्त वर्ष में 80,000 करोड़ रुपए एबिटा की उम्मीद कर रहा है। समूह अपनी भावी विस्तार योजनाओं के बारे में संभावित निवेशकों को जानकारी देने के लिए लंदन, दुबई और सिंगापुर में कई रोड शो भी कर चुका है।

एक सूत्र ने कहा कि समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज एयरपोर्ट होल्डिंग फर्म और/या ग्रीन हाइड्रोजन कारोबार में अपनी कुछ हिस्सेदारी भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश के लिए इच्छुक सॉवरिन फंडों को बेच सकती है। सूत्रों ने कहा कि पूंजी जुटाने की समयसीमा अभी तय नहीं की गई है मगर 2024 के मध्य में कंपनी बाजार से पैसे जुटा सकती है।

संभावित निवेशकों को दिए गए प्रस्तुतीकरण के दौरान समूह ने मूडीज और एसऐंडपी जैसी वैश्विक रेटिंग एजेंसियों द्वारा हाल में समूह की रेटिंग बढ़ाए जाने का भी उल्लेख किया है। मूडीज और एसऐंडपी ने अडानी समूह की पांच कंपनियों को स्थिर परिदृश्य (stable outlook) की रेटिंग दी है। फिच ने भी अडानी समूह के सभी निर्गमों को स्थिर परिदृश्य की रेटिंग दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *