Adani Total Gas Q3 रिजल्ट: अदाणी टोटल गैस का मुनाफा 18% बढ़ा, इनकम में 4.9% का उछाल

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 18 फीसदी के साथ 176.64 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया है. जबकि कंपनी की इनकम में 4.9% का उछाल आया है. वहीं, बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर NSE पर 0.73% टूटकर 1,028.15 पर बंद हुआ.

Q3 के नतीजे के मुताबिक, अदाणी टोटल गैस का मुनाफा 17.61% बढ़कर 176.64 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान अवधि (fy23q3) में कंपनी ने 150.19 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था. EBITDA लेवल पर कंपनी की काफी बेहतर परफॉर्मेंस रही है. कंपनी का EBITDA 25.3% बढ़कर 288 करोड़ रुपये हो गया है.

आसान शब्दों में EBITDA का मतलब एक ऐसे फॉर्मूला से है, जो कंपनी की कुल आय में से लाभ को मापता है. वह कुल आय, जिसमें नॉन-कैश डेप्रिसिएशन, अमॉर्टाइजेशन खर्च या उधार चुकाई, अलग-अलग टैक्स और कर्ज की लागत शामिल होते हैं.

Q3 रिजल्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी की इनकम 4.9% बढ़कर 1,156.1 करोड़ रुपये रही है. कंपनी के मार्जिन में काफी सुधार देखने को मिला है. कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 20.79% से बढ़कर 24.91% हो गया है.Adani Total Gas की ओर से Q3 रिजल्ट को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इसके मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर (YoY) 5 फीसदी बढ़कर 1,243.16 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही (FY23Q3) में कंपनी ने 1,185.50 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *