बिना बिजली चलती हैं ये चीजें, पुरानी जमाने की तकनीक करती है हैरान, मिट्टी के तेल से होता है काम!

आज के जमाने में हम नई तकनीक के पीछे भागते है. हमें अपने आसपास की हर चीज इलेक्ट्रॉन और लेटेस्ट मॉडल की चाहिए होती है. हम मानते हैं कि तकनीक जितनी आधुनिक होती है चीज उतनी ही बेहतर और शानदार तरीके से काम करेगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहाहै जिसे देखने के बादआपकी विचार बदल सकते हैं. इसमें पुराने जमाने की अनोखी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ऐसे हीटर, प्रेस और पंखे काम करते हुए दिखाए हैं जो बिना बिजली या बैटरी के चलते हैं. वीडियो को देख कर लगता है कि पुराने समय में तकनीक कला रूप में कायम थी ।

इस वायरल वीडियो में एक प्रेस को दिखाया गया है जिसका आकार को बिजली चलने वाली पुरानी लोहे की प्रेस की तरह है, लेकिन इसे चलाने के लिए बिजली नहीं बल्कि मिट्टी के तेल की जरूरत होती है. इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक चिमनी में मिट्टी के तेल या थिनर या पेट्रोल का उपयोग उसे जलाया जाता है जिसके ऊपर इंजननुमा हिस्सा गर्म होता है. गर्म होने सिलेंडर ऊपर नीचे होते हैं और पंखा चलने लगता है.इस वायरल वीडियो में पंखे के अलावा एक प्रेस भी दिखाया गया है. इस प्रेस में खास जगह बनाई गई है जहां तेल डाला जाता है, जबकि यह दिखने में सामान्य पुरानी बिजली वाली प्रेस की तरह ही दिखती है. इसके अलावा पुराने जमाने में हीटर भी हुआ करते थे जो सर्दियों में कमरे को गर्म करने का काम करता था.

इन अजीबोगरीब चीजों को लोग खूब पंसद कर रहे हैं. कमेंट में लोग इन उपकरणों की तारीफ कर रहे हैं. किसी को पंखा लुभा रहा है तो किसी को प्रेस अच्छी लगी रही है. कई लोगों ने इन पर अलग ही तरह के कमेंट किए हैं किसी ने पूछा है कि ये मिलते कहां थे. तो एक यूजर ने यह कह दिया कि पुराने समय में भी नवाबी कम नहीं थी. फिर भी इस वीडियो को पसंद करने वाले लोग ज्यादा हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *