आदित्य चोपड़ा ने किया इग्नोर, रो पड़े अक्षय कुमार, भुगतना पड़ा भारी अंजाम
नई दिल्ली. मुकेश खन्ना के साथ भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की असफलता को लेकर बातें की.
उन्होंने बताया कि किन गलतियों की वजह से उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार को कैसा लगा.
फिल्म की आलोचना को याद करते हुए डायरेक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म की असफलता से अक्षय कुमार टूट गए थे. उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. एक सफल अभिनेता होने के बावजूद उन्होंने अपनी कमियों को स्वीकार किया और मसहूस किया कि उनसे कहां गलती हुई है. डायरेक्टर ने न केवल मौखिक रूप से अपने विचार व्यक्त किये बल्कि उन्हें ईमेल के माध्यम से लिखित रूप में भी दिया. हैरानी की बात यह है कि इस खुले संचार से उनके रिश्ते में कोई तनाव नहीं आया. उनकी दोस्ती अभी भी वैसी ही है.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अपने बातचीत में अक्षय कुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप से मैंने और अक्षय कुमार हम दोनों को सीख मिली है कि किसी को भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कहा, ‘फिल्म रिलीज होने के बाद मैंने अक्षय से कहा कि यह देश आपको एक राष्ट्रीय आइकन के रूप में देखता है और जब मैंने फिल्म को मिल रही आलोचना को उनसे साझा किया तो अक्षय की आंखों में आंसू आ गए.’