अफ्रीका-भारत टेस्ट मैच के बीच टूट गया रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड, इस कंगारू खिलाड़ी ने ODI में तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। जबकि टीम का उपकप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चुना गया है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

बता दें कि, वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट से लगभग 1 महीने दूर रहे थे और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की है। वहीं, साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच खेले जा रहे हैं मैच के दौरान क्रिकेट मैदान से एक बड़ी खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ने वनडे में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ब्लाइंड टीम के बीच मंगलवार को मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से स्टीफ़न नीरो (Steffan Nero) बल्लेबाज ने मात्र 140 गेंद में 309 रनों की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट का एक नया इतिहास बना दिया है। स्टीफ़न नीरो के द्वारा खेली गई है वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

रोहित शर्मा का टूटा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए ईडन गार्डन के मैदान पर साल 2014 में रोहित शर्मा ने इतिहास रचा था और श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेल वनडे के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले मात्र 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाने में सफल रहे थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ब्लाइंड टीम के स्टीफ़न नीरो ने 309 रन बनाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप हुए रोहित

जबकि बात करें साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट मुकाबले की तो इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका की पिच पर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले में 14 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाने में सफल रहे। बता दें कि, रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है। लेकिन अब रोहित शर्मा इसे दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर करना चाहेंगे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *