आखिर क्यों बड़ी संख्या में टूरिस्ट जा रहे हैं सिक्किम घूमने? टूट रहा रिकॉर्ड, इस साल 12 लाख का आंकड़ा हो सकता है पार

सिक्किम बेहद सुंदर है. यह सूबा टूरिज्म के लिहाज से भी समृद्ध है. बड़ी संख्या में यहां टूरिस्ट आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल सिक्किम में 12 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आ सकते हैं.

यह सूबा प्राकृतिक सुंदरता,समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मनमोहक वादियों के लिए मशहूर है. पर्यटन विभाग का कहना है कि सूबे में काफी तादाद में टूरिस्ट आ रहे हैं. इस साल की पहली तिमाही में सिक्किम में टूरिस्टों के आगमन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसे खुशखबरी के तौर पर देखा जा रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 31 मार्च 2024 तक रिकॉर्ड तोड़ 290,401 पर्यटकों ने इस सूबे की सैर की है. जिसमें घरेलू टूरिस्ट 256,537 और विदेशी टूरिस्टों की संख्या 30,864 है.

पर्यटन विभाग का कहना है कि पिछले 10 सालों में सिक्किम में टूरिस्टों के संख्या में वृद्धि देखी गई है. 2013 में 576,749 टूरिस्ट सूबे की सैर पर आए थे और 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,625,573 हो गया. इस साल के शुरुआत से ही सूबे में काफी तादाद में टूरिस्ट आ रहे हैं. पर्यटन विभाग का मानना है कि टूरिस्टों के संख्या में ऐसी ही बढ़ोतरी रही तो इस बार 12 लाख से ज्यादा टूरिस्टों के सूबे की सैर की उम्मीद है. सिक्किम में टूरिस्टों के घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. टूरिस्ट यहां गंगटोक जा सकते हैं. गंगटोक में पेमायांग्त्से गोंपा और युक्सोम जैसे दर्शनीय स्थल हैं जो पहाड़ों की चोटियों, झीलों, और घने वनस्पति के बीच स्थित हैं. सिक्किम के पश्चिम जिले में खूबसूरत शहर पेलिंग बसा है जो गंगटोक के बाद दूसरा बड़ा टूरिस्ट प्लेस है. आप यहां भी घूम सकते हैं. भारत के अन्य हिल स्टेशनों की तरह ही आप सिक्किम में भी ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं. टूरिस्ट यहा माउंटेन बाइकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग एक्टिविटी कर सकते हैं. उत्तराखंड और हिमाचल की तरह ही सिक्किम में भी पहाड़, झरने, वादियां और झीले हैं. टूरिस्ट सिक्किम में लाचेन जा सकते हैं. यह एक छोटा सा गांव है जो बेहद सुंदर है. यहां आप गुरूडोंगमर झील देख सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *